शाहरुख

शाहरुख बोले-मेरी बदकिस्मती थी कि वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की मेरी बहन बनी

1027 0

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन शाहरुख को एक चीज का बड़ा मलाल है कि वह ऐश्वर्या के साथ कोई लव स्टोरी फिल्म नहीं कर पाए।

शाहरुख ने कहा कि मेरी बड़ी बदकिस्मती रही है कि मैंने ऐश्वर्या के साथ जो पहली फिल्म की उसमें हम दोनों भाई-बहन थे

बता दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख होस्ट कर रहे थे। तब उन्होंने ऐश्वर्या को सेट पर बुलाया और उनसे अपने दिल की बात कही। शाहरुख ने कहा कि मेरी बड़ी बदकिस्मती रही है कि मैंने ऐश्वर्या के साथ जो पहली फिल्म की उसमें हम दोनों भाई-बहन थे। ये बहुत ही शर्मनाक बात थी कि वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की मेरी बहन बनी।

संघ के स्वयंसेवकों ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स का किया सम्मान

लोग मुझसे कहते थे कि हम दोनों सच में एक जैसे दिखते हैं। मैं आज भी इस गलतफहमी में हूं कि मैं ऐश्वर्या जैसा लगता होउंगा क्योंकि मैं इनका भाई बना था। शाहरुख ने आगे कहा कि दूसरी फिल्म देवदास में हम साथ थे और सब कुछ सेट था, लेकिन पहले मैं इन्हें छोड़ गया और जब मैं वापस आया तो ये मुझे छोड़कर चली गईं।

मैं यही सोचता हूं कि कोई तो नॉर्मल फिल्म मिले, जिसमें हम ऑनस्क्रीन ऐश्वर्या प्यार कर सकें

फिर किंग खान बोले कि तीसरी फिल्म मोहब्बतें में ये भूतनी थी। मैं यही सोचता हूं कि कोई तो नॉर्मल फिल्म मिले जिसमें हम ऑनस्क्रीन प्यार कर सकें। बता दें कि शाहरुख और ऐश्वर्या अंतिम फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में साथ नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख का कैमियो था। उन्होंने ऐश्वर्या के एक्स पति का किरदार निभाया था।

Related Post

tapsee

66वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स: ‘गुलाबो सिताबो’ का जलवा, इरफान और तापसी पन्नू बेस्ट एक्टर

Posted by - March 28, 2021 0
मुबई। 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (66th Filmfare Awards) का एलान कर दिया गया है। कोरोना वायरस ने दुनिया में बहुत सी…