crime news

शाहजहांपुर की युवती को बदायूं लाकर बेचा गया

578 0
बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बार फिर महिला की खरीद-फरोख्त का मामला उजागर हुआ है। इस बार शादी का झांसा देकर शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की एक युवती को यहां लाकर 50 हजार रुपये में बेच दिया गया।

जिले में एक बार फिर महिला की खरीद-फरोख्त का मामला उजागर हुआ है।  इस बार शादी का झांसा देकर शाहजहांपुर की युवती को यहां 50 हजार रुपये में बेच दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की एक महिला व पुरुष समेत युवती के खरीदार को गिरफ्तार कर लिया।

हरदोई : धर्म छिपाकर सिपाही ने महिला का किया 6 साल तक शारीरिक शोषण

घटना उसहैत थाना क्षेत्र की है। यहां के गांव गढ़िया हरदोपट्टी निवासी राजवीर ने बुधवार को एक युवती की सौदेबाजी की थी। युवती शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र की बताई जा रही है। सौदेबाजी शाहजहांपुर के कटरा निवासी मंजू देवी व कृष्णपाल निवासी गांव हरनौखा थाना परौर ने की थी।

पुलिस के अनुसार

वहां दोनों ने युवती को झांसा दिया कि उसकी शादी अच्छे घर में करा देंगे। इस पर युवती उनके साथ बदायूं आ गयी। यहां उसे राजवीर पसंद नहीं आया। माहौल देखकर वह समझ गयी कि उसे बेचा गया है। इसे लेकर युवती थाने पहुंच गई और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने पूरा प्रकरण सुनने के बाद खरीदार राजवीर समेत शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर तीनों को जेल भेजा गया है।

हिरासत में महिला का बेटा

आरोपी महिला का बेटा अनूप पुलिस की हिरासत में बताया जा रहा है। अनूप ही वह शख्स है जो राजवीर से 50 हजार रुपये लेकर गया था। इसके बाद उसकी मां समेत कृष्णपाल युवती को लेकर यहां पहुंचे और राजवीर को सौंप दिया।

परिजनों को दी गई जानकारी

इंस्पेक्टर उसहैत चेतराम वर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल वह पुलिस अभिरक्षा में है। मेडिकल समेत अन्य विधिक प्रक्रिया के बाद उसकी सुपुर्दगी पर फैसला होगा।

Related Post

National Saint Mahant Avedyanath will be remembered for ages

सामाजिक समरसता और राम मंदिर के लिए युगों तक याद रहेंगे राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ

Posted by - September 10, 2025 0
गोरखपुर। गोरक्षपीठ में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 56वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज (Mahant Avedyanath)…