nitin gadkari

उप्र में बन रहे सात ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे देंगे विकास को नयी ऊंचाई: नितिन गडकरी

306 0

लखनऊ। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में लखनऊ प्रयागराज और कानपुर से जुड़ी विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुये कहा कि राज्य में इस समय सात ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है।

गडकरी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण द्वारा बनाये जाने वाले विभिन्न मार्गों के शिलान्यास समारोह में कहा कि गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस हाइवे बना जायेगा। उन्होंने कहा कि यह मार्ग गोरखपुर बाईपास से बिहार होकर सिलीगुड़ी तक जाएगा।

उन्होंने कहा कि 519 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण की लागत 32 हजार करोड़ रुपये होगी और इसका कार्य 6 महीने में शुरू हो जाएगा। गडकरी ने इस अवसर पर लखनऊ से कानपुर हाइवे का भी शिलान्यास करते हुये कहा कि इस मार्ग के निर्माण का काम दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग को कानपुर में शुक्लागंज से लखनऊ रिंग रोड में जोड़ा जायेगा।

गौरतलब है कि इस मार्ग का शिलान्यास गडकरी को कानपुर में करना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका विमान कानपुर में उतर नहीं सका। इस वजह से उन्होंने लखनऊ से ही इन मार्गों का वर्चुअल शिलान्यास किया। गडकरी ने इस अवसर पर बताया कि बुंदेलखंड में चंबल एक्सप्रेस वे 8 हजार करोड़ की लागत से बन रहा है। लगभग 358 किलोमीटर लंबा यह मार्ग इटावा से शुरू होकर, मध्यप्रदेश में श्योपुर के साथ भिंड, मुरैना से होकर राजस्थान में कोटा तक जाएगा। इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली मुम्बई कॉरिडोर से जोड़ा जायेगा।

इस अवसर पर योगी और सिंह ने विकास को गति देने वाले इन राजमार्गों से उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिये गडकरी का अभार जताया। रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 7 वर्षो में लखनऊ के विकास के लिए मैंने और मुख्यमंत्री योगी ने कोई भी बात कही हो, वह सब पूरी की। लखनऊ के सांसद सिंह ने कहा, “आज जितनी भी घोषणाएं गडकरी जी ने की हैं उसके लिए मैं लखनऊ वालों की ओर से गडकरी जी और योगी जी का आभार व्यक्त करता हूं।”

Related Post

prisoners

उम्रकैद की सजा काट रहे बूढ़े और गंभीर बीमारी से पीड़ित बंदियों को मिलेगी समय से पहले रिहाई

Posted by - March 3, 2023 0
लखनऊ। यूपी की जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से…
AK Sharma

दशहरा, दीपावली और छठ पूजा स्थलों के लिए अभी से पूरी कर लें सभी तैयारियां: एके शर्मा

Posted by - October 9, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में त्योहारों की दृष्टिगत साफ सफाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे, नगरीय क्षेत्रों में…
Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी बीएड डिग्री वाले 2823 अध्यापकों की बर्खास्तगी को बताया सही

Posted by - February 27, 2021 0
प्रयागराज। फर्जी बीएड डिग्री (Fake BEd Degree) वाले 2823 अध्यापकों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने…