बॉलीवुड डेस्क। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में कार्तिक गोयनका का लीड रोल निभा रहे मोहसिन को डेंगू हो गया है इस बीमारी की उन्होंने उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। ट्वीट कर कहा – ‘मुझे डेंगू हो गया है। बहुत लंबे वक्त तक बाहर रहते हैं तो सावधान रहिए। जल्दी ठीक हो जाऊंगा, इंशाअल्लाह।’ मोहसिन के इस ट्वीट के बाद प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Down with dengue. Be careful staying outdoors for too long guys.. i'll be up n runnin soon inshallah 😉
— Mohsin Khan (@momo_mohsin) September 18, 2019
ये भी पढ़ें :-IIFA AWARDS 2019: ‘राज़ी’बनी बेस्ट फिल्म , जीता बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड
आपको बता दें मोहसिन खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में ‘लव बॉय चांस’ सीरियल से की थी। इसके बाद मोहसिन कई सारे सीरियल्स में नजर आए। मोहसिन इस वक्त ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में नजर आ रहे हैं। इस सीरियल ने हाल ही में 3 हजार एपिसोड्स पूरे किए हैं। इस सीरियल से मोहसिन साल 2016 से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें :-‘द फैमिली मैन’ वैश्विक दर्शकों के लिए वास्तविक और भरोसेमंद : मनोज बाजपेयी
जानकारी के मुताबिक उनकी बीमारी पर एक यूजर ने लिखा- ‘जल्दी ठीक हो जाओ। उम्मीद करता हूं तुम जल्दी रिकवर करोगे। अपना ध्यान रखो मोहसिन।’ दूसरे ने लिखा ‘जल्दी ठीक हो जाओ। हम लोगों को पता है तुम बहुत मजबूत हो और जल्दी रिकवर करोगे।’