Sukma Naxalites Encounter

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर

38 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। जिसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने जानकारी दी है कि तीन नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें रिजर्व बैंक गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जनरल स्टाफ की कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं।

सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “सुकमा में सुरक्षा बलों को अपने अभियान में सफलता मिली है। आज वहां से 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वहां सर्च ऑपरेशन जारी है।”

इससे पहले 4 जनवरी को भी सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ इलाके में मुझभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में पांचों केशव बरामद किए गए थे। इस एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हुआ था। इसके बाद 6 जनवरी को कुटरू के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटे सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें एक ड्राइवर समेत 8 जवान बलिदान हो गए थे।

Related Post

लॉकडाउन

लॉकडाउन से शहरों में सब्जियों के दामों में उछाल, तो ग्रामीण क्षेत्रों में औंधे मुंह गिरे दाम

Posted by - March 24, 2020 0
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को लॉकडाउन किया गया है। इसका प्रतिकूल असर फल,फूल…
Supreame Court

 किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Posted by - March 30, 2021 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा की एक महिला की ओर से दायर याचिका पर केंद्र सरकार और…