Sankalp Saptah Mela

संकल्प सप्ताह मेले में उमड़ा जनसैलाब, स्वास्थ्य सेवाओं का मिला लाभ

301 0

लखनऊ । आंकाक्षी विकासखंडों में सरकारी योजनाओं को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार ने 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 42 जनपदों के 68 ब्लॉक्स में संकल्प सप्ताह मेले (Sankalp Saptah Mela ) का आयोजन किया। यह मेला (Sankalp Saptah Mela ) पूरे सप्ताह तक चलेगा। इसमें व्यापक पैमाने पर जनभागीदारी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सभी चिन्हित 68 ब्लॉक्स के शत प्रतिशत हेल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) और सब सेंटर (एससी) में मेला लगाया गया, जिसमें औसत आगंतुकों की संख्या 99 रही।

वहीं ब्लॉक्स के 99 प्रतिशत पीएचसी और सीएचसी में औसतन 202 लोग सहभागी बने। इसे संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग की ओर से चयनित आकांक्षी ब्लॉक्स के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, चिकित्सा इकाइयों व हेल्थ वेलनेस सेंटरों में मेगा स्वास्थ्य शिविर चलाया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं का परीक्षण, जोखिम गर्भावस्था की पहचान व टीकाकरण किया गया। इसके अलावा गैर संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग, एनीमिया टेस्ट, क्षयरोग स्क्रीनिंग, निक्षय मित्र सम्मान व टीबी चैंपियन बनाए गए।

करीब 2.20 लाख लोग हुए लाभान्वित

संकल्प सप्ताह मेले (Sankalp Saptah Mela ) में जनभागीदारी को संख्या के आधार पर देखें तो भी यह काफी सफल साबित हुआ। 42 जनपदों के 68 ब्लॉक्स में कुल 1605 हेल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) और सब सेंटर (एससी)में आयोजित मेले में कुल 1,59,458 लोगों ने हिस्सा लिया। इसी तरह कुल 294 पीएचसी और सीएचसी में आयोजित मेलों में कुल 59,255 लोग लाभार्थी बने।

इस तरह एचडब्ल्यूसी/एससी और पीएचसी/सीएचसी में इस मेले के माध्यम से प्रदेश के करीब 2.20 लाख लोगों को स्वास्थ्य मेले का लाभ प्राप्त हुआ। पीलीभीत के पूरनपुर ब्लॉक में सर्वाधिक 43 एचडब्ल्यूसी और एससी में मेरा आयोजित हुआ, जिसमें 6626 लोगों की सहभागिता रही। वहीं, इसी ब्लॉक के सर्वाधिक 10 पीएचसी और सीएचसी में आयोजित मेले में 2989 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार का लाभ प्राप्त किया।

हर दिन होगी अलग थीम

संकल्प सप्ताह’ (Sankalp Saptah Mela ) 3 से 9 अक्टूबर तक चलने वाला है। इसे हर दिन अलग थीम पर मनाया जाएगा। खास बात ये है कि हर थीम पूरी तरह से देश को समर्पित की गई है। इसमें समृद्धि दिवस, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सुपोषित परिवार जैसी थीम शामिल की गई है। इन पर पंचायत और ब्लॉक स्तर के अधिकारी काम करेंगे और नागरिकों के जीवन से जुड़ी मुख्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं, 9 अक्टूबर को इस सप्ताह का आखिरी दिन ‘संकल्प सप्ताह समावेश समारोह’ के रूप में मनाया जाएगा।

निवेशक सम्मेलन से पहले आज दिल्ली में रोड शो करेंगे सीएम धामी

इस दिन ये देखा जाएगा कि किस ब्लॉक में किस थीम के दौरान नागरिकों के लिए क्या क्या कार्य किए गए हैं और इससे उन्हें लाभ मिला है या नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में देश में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए हफ्ते भर तक चलने वाले ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और उन्हें बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर मौजूद प्रशासन में सुधार करना है।

Related Post

लखनऊ पुलिस और बांग्लादेशी डकैतों के बीच मुठभेड़, गैंग का सरगना ढेर  

Posted by - October 18, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रविवार देर रात पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के साथ हुई…
AK Sharma

बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए मुनादी कराई जाए, रात में भी फोन किए जाएं: एके शर्मा

Posted by - July 29, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि सभी विद्युत कार्मिक अपनी कार्य संस्कृति…
CM Yogi listened to the problems of 300 people in Janta Darshan.

जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, कराएं त्वरित समाधान: मुख्यमंत्री

Posted by - October 22, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर प्रवास के दौरान बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन…
विद्यालयों में दो शिक्षकों की जांच के बाद दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त

बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को लोगों ने दबोचा

Posted by - March 6, 2021 0
 विभूतिखंड के डॉ राम मनोहर लोहिया परिसर में सफाई कर्मी की बाइक चोरी करना शातिरों के लिए भारी पड़ गया। पीड़ित ने अपने दोस्तों की मदद से आरोपियों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित अनवर हुसैन मानसनगर इंदिरा नगर इलाके में परिवार के साथ रहता है। साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत है। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर के गेट नंबर तीन के पास बाइक खड़ी कर अंदर गया था। करीब आधे घंटे बाद वापस आया तो बाइक गायब थी। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही दोस्तों के संग तलाश शुरू की। इसके बाद चिनहट के निजामपुर मल्हौर इलाके में रहने वाले भानु पांडे और अवधेश पांडे को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगे तो शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों से हाथापाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और लॉकर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।