टेक डेस्क। सैमसंग ने भारत में अपना गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट रग्ड डिजाइन के साथ आता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 को मिलेट्री ग्रेड MIL-STD-840G सर्टिफिकेशन दिया गया है जो इसकी मजबूती की अहम पहचान है।
ये भी पढ़े :-अगर कंपनी ने नहीं मानी सरकार की शर्तें,तो बंद हो सकता है WhatsApp
आपको बता दें इसे टैबलेट की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 8 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें टच का सपोर्ट है और इसका रिजॉल्यूशन 1280X800 है। इसमें एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें :-सर्वर पर पासवर्ड लगाना भूल गया SBI,ग्राहकों के खातों की जानकारी हुई ‘लीक’
जानकारी के मुताबिक सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें सैमसंग गैलेक्सी एम20 और एम10 शामिल हैं। इन दोनों फोन की बिक्री फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन स्टोर से फ्लैश सेल के जरिए हो रही है। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के फोन की शुरुआती कीमत 7,990 रुपये है।लेकिन इसकी कीमत 50,990 रुपये है और इसकी बिक्री मार्च 2019 के मध्य से होगी।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
