Russia

Russia-Ukraine War: रूस के मिलिट्री अड्डे में विस्फोट, एक की मौत, कई लोग घायल

480 0

मॉस्को। रूस (Russia) के खाबरोवस्क शहर में मिलिट्री अड्डे (military base) पर धमाके (Blast) की खबर है। धमाके में एक व्यक्ति की मौत की खबर है जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात मिलिट्री अड्डे पर धमाका हुआ। फिलहाल, धमाका किन कारणों से हुआ है, ये सामने नहीं आ पाया है।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी रूस(Russia) ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से उसपर हमला हुआ है, जिसमें एक रूसी नागरिक(Russian Citizen) की मौत हो गई है, वहीं छह लोग जख्मी हैं। जख्मी लोगों में एक नाबालिग भी शामिल बताया गया है।

दावे के मुताबिक, यूक्रेन ने जो बम फेंके वे रूस(Russia) के बेलगोरोड इलाके के Solokhi गांव में गिरे। Solokhi गांव में करीब 600 लोग रहते हैं। यह यूक्रेन की सीमा से करीब 11 किलोमीटर दूर है। फिलहाल रूसी नागरिकों को यहां से सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है क्योंकि और हमले होने की आशंका है।

Victory Day पर बोले पुतिन, हिटलर की तरह यूक्रेन को भी जंग में पराजित कर देगा रूस (Russia)

बता दें कि यूक्रेन से युद्ध के बीच पिछले हफ्ते भी रूस(Russia) में दो बड़े धमाकों की खबर सामने आई थी। रूसी मीडिया के मुताबिक, रूस के बेलगोरोड में ये दो धमाके हुए। बेलगोरोड के गवर्नर ने इन धमाकों की पुष्टि की थी।

दरअसल, बेलगोरोड यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ रूसी शहर(Russian City) है। यह खारकीव से मात्र 40 किमी दूर है। यूक्रेन से युद्ध के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रूस(Russia) ने बेलगोरोड में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हालांकि, इन सबके बीच बेलगोरोड में धमाकों की खबर सामने आई थी। हालांकि, इन धमाकों का यूक्रेन युद्ध से संबंध था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।

रूस (Russia) ने किया था बेलगोरोड में हमले का दावा

इससे पहले रूस(Russia) ने दावा किया था कि यूक्रेन के दो हेलिकॉप्टरों ने बेलगोरोड में घुसकर रिहायशी इमारतों पर हमला किया। इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर बेलगोरोड में ही रेल ब्रिज पर हमले का आरोप लगाया था। हालांकि, यूक्रेन ने इस दावों को खारिज कर दिया था।

अबतक यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर पाई पुतिन की सेना

जंग के करीब 80 दिन होने के बावजूद रूस(Russia) अबतक यूक्रेन पर कब्जे की अपनी मंशा पूरी नहीं कर सका है। खारकीव, मारियूपोल, सुमी जैसे शहरों को रूस(Russia) ने भले बर्बाद कर दिया हो लेकिन यूक्रेन की राजधानी कीव पर वह कब्जा करने में नाकाम रहा।

बदल गया इस देश के आसमान का रंग, हो सकता है बड़ी आपदा का संकेत

Related Post

बाबा रामदेव

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के भारत में विरोध पर स्वामी रामदेव ने बोली इतनी बड़ी बात!

Posted by - October 30, 2020 0
राजनीति डेस्क.  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कुछ दिनों पहले इस्लाम धर्मं पर एक विवादित टिप्पणी की थी जिसमे…
Pakistan

क्या पाकिस्तान में छिड़ सकता है गृहयुद्ध? इमरान खान ने की यह मांग

Posted by - June 2, 2022 0
इस्लामाबाद: क्या पाकिस्तान (Pakistan) में गृहयुद्ध छिड़ सकता है? ऐसी संभावना पाक के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने…