Rupee

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे फिसलकर 73.11 रुपये प्रति डॉलर पर रहा

1031 0

मुंबई। बैंकों की ओर से डॉलर की मांग आने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार (interbanking currency market) में रुपया शुक्रवार को चार पैसे फिसलकर 73.11 रुपये प्रति डॉलर पर रहा है। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपये पर आज आरंभ में दबाव रहा। यह तीन पैसे की गिरावट के साथ 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन शेयर बाजारों में जारी तेजी के दम पर 73.03 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ।

मिस्ड कॉल से बुक होगा Lpg Cylinder, अभी सेव करें ये नंबर

रुपये की मजबूती का फायदा उठाते हुये रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से डॉलर की खरीद बढ़ा दी जिसके बाद भारतीय मुद्रा दबाव में आ गई। कारोबार की समाप्ति तक रुपया 73.11 रुपये प्रति डॉलर तक टूटकर उसी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज चौथाई फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जिससे रुपये को समर्थन मिला और इसकी गिरावट सीमित रही।

Related Post