सरोजनीनगर थाना में दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

754 0

लखनऊ। दबंगों पर दो दिन पहले घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने  का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को सरोजनीनगर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस और घेराव कर रहे लोगों के बीच काफी देर तक चली बहस के बाद पुलिस ने उन्हें जांच पड़ताल कर रिपोर्ट लिखने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पीड़ित और ग्रामीण शांत हुए। सरोजनीनगर थाने पर गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ घेराव कर रहे इलाके के मुंशी खेड़ा निवासी अशोक कुमार यादव का कहना था कि मंगलवार शाम वह घर पर नहीं था।

गर्भवती होने पर आरोपित कपाण्उडर ने दी एबार्शन कराने की सलाह

तभी देर शाम करीब 8 बजे के बाद उसके घर पर पहुंचे यहीं के निवासी रामचंद्र रावत के बेटे रंजीत रावत, राही रावत, मोंटी रावत और सुरेश के बेटे राहुल रावत, महेश के बेटे राजू रावत व अन्य 5 लोग लूट के इरादे से उसके घर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जबरन घर के अंदर घुसने की कोशिश की। आरोप लगाया कि जब परिजनों ने उनका विरोध किया तो लाठी-डंडों से लैस सभी दबंगों ने उनके दामाद राघवेंद्र यादव, कौशलेंद्र सिंह और बेटे दीपेंद्र यादव के अलावा चारों बेटियों और घर की सभी महिलाओं के साथ बुरी तरह मारपीट की। बाद में घर के अंदर रखे करीब 80 हजार रुपये भी उठा ले गए। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद रात में ही मामले की तहरीर संबंधित ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी को दी गई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज की।

वहीं रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घेराव कर रहे ग्रामीणों और सरोजनीनगर पुलिस के बीच इस मामले को लेकर काफी देर तक बहस हुई। लेकिन बाद में सरोजनीनगर इंस्पेक्टर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देते हुए उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। जिसके बाद घेराव कर रहे सभी ग्रामीण वहां से चले गए। उधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि विपक्षियों पर काफी गंभीर आरोप लगाए जाने के कारण इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और जल्द ही जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

cm dhami

सीएम धामी ने स्वामी ब्रह्मलीन प्रकाशानंद महाराज को दी श्रद्धांजलि

Posted by - October 9, 2022 0
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भेंट…
माधुरी दीक्षित

लॉकडाउन में बेटे को कथक सिखा रही है बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित

Posted by - April 16, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित लॉकडाउन के दौरान बेटे को कथक सिखा रही है। माधुरी दीक्षित अपने डांस के लिए…
दिया मिर्जा

जानें क्यूं फूट-फूटकर रोने लगीं दीया मिर्जा, वीडियो हुआ वायरल

Posted by - January 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा काफी समय से ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं, लेकिन वह सामाजिक मुद्दों में अपनी…
CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने केन्द्रीय बजट काे सराहा, कहा बजट में हर वर्ग का रखा ख्याल

Posted by - July 23, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने केंद्रीय बजट (Union Budget) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री…