Reliance 43rd AGM

Reliance 43rd AGM : गूगल ने किया जियो में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश

856 0

मुंबई। जियो प्लेटफॉर्म्स में सोशल मीडिया की दिग्गज गूगल 33737 करोड़ रुपये का निवेश कर 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक अंबानी ने Reliance 43rd AGM में बुधवार को की।

वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस देगा Jio, भारत को बनाएंगे 2G मुक्त

इस अवसर पर अंबानी ने 5जी सोल्यूशन विकसित करने का ऐलान करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित बताया।उन्होंने कहा कि जियो ने संपूर्ण 5जी तकनीक विकसित कर ली है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा। जैसे ही 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे, इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे। फील्ड में इस्तेमाल के लिए अगले साल तक यह तकनीक तैयार की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि गूगल के साथ मिलकर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित  4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे।

मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर बने, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को पछाड़ा

 

जियो,राईट इश्यू और बीपी को मिला कर कुल दो लाख 12 हजार 809 करोड रुपये की राशि जुटाई गई

उन्होंने कहा कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ है। जियो,राईट इश्यू और बीपी को मिला कर कुल दो लाख 12 हजार 809 करोड रुपये की राशि जुटाई गई है। जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला सोशल मीडिया की ही एक अन्य दिग्गज फेसबुक के साथ 22 अप्रैल को शुरु हुआ था। इसके बाद जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.24 प्रतिशत इक्विटी के लिए 12 निवेशकों के 13 निवेश प्रस्तावों से 118318.45 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और गूगल को मिलाकर 32.94 प्रतिशत के लिए कुल निवेश 152155.45 करोड़ रुपये हो गया।

फेसबुक के बाद गूगल का दूसरा सर्वाधिक राशि का निवेश

फेसबुक के बाद गूगल का दूसरा सर्वाधिक राशि का निवेश है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत इक्विटी के लिए 43754 करोड़ रुपए का निवेश किया है। गूगल ने भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से बातचीत के बाद कंपनी ने भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में 10 अरब डॉलर अर्थात 75,000 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया ।

जियो प्लेटफार्म्स में निवेश का सिलसिला 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था

जियो प्लेटफार्म्स में निवेश का सिलसिला 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था। उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने इसमें निवेश किया। बाद में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईएफ और इंटेल ने भी निवेश की घोषणा की। हाल ही में क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया है।

Related Post

PM Modi

हमहूं आप लोगन के तरह बनारस क भाजपा कार्यकर्ता हईं: नरेन्द्र मोदी

Posted by - March 31, 2024 0
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 660 मतदान केन्द्रों पर आयोजित टिफिन…
CM Bhajan Lal

कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी पार्टी है: भजनलाल शर्मा

Posted by - October 24, 2024 0
झुंझुनू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने गुरुवार काे झुंझुनू विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी…