वंडर वुमन 1984

फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ की रिलीज तिथि टली, अब 14 अगस्त को होगी रिलीज

948 0

मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडट की एक्शन फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ की रिलीज डेट में नया बदलाव हुआ है। ‘वंडर वुमन 1984’ पहले इसी साल 5 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है और अब यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

डीसी कॉमिक्स की फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ अब 14 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी

इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी। तरण ने लिखा-‘गैल गैडट की आगामी सुपरहीरो पर आधारित डीसी कॉमिक्स की फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ अब 14 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी। वंडर वुमन 1984, 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है। इस फिल्म में गैल गैडेट के अलावा पेड्रो पास्कल, चियर्स पाइन, क्रिस्टन वाईग अहम भूमिका में हैं।

फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ में एक्ट्रेस गैल गैडट डायना प्रिंस और वंडर वुमेन की निभा रही है दोहरी भूमिका 

सुपरहीरो कैरेक्टर वंडर वुमन पर बनी फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ में एक्ट्रेस गैल गैडट डायना प्रिंस और वंडर वुमेन की दोहरी भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में वंडर वुमन अपनी सुपरपावर से दुश्मनों से लड़ती नजर आयेंगी। 1984 के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म में वर्तमान और भविष्य का मेल दिखाया जायेगा। डीसी कॉमिक्स की फिल्म वंडर वुमन 1984, 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 14 अगस्त, 2020 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Related Post

कंगना रणौत के फैंस के लिए खुशखबरी, नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज हुई ‘थलाइवी’

Posted by - September 25, 2021 0
चर्चित अभिनेत्री कंगना रणौत के फैंस के लिए खुशखबरी है। कंगना की नई फिल्म ‘थलाइवी’ उनके फैंस को हिंदी में…
राष्ट्रीय मतदाता दिवस

यंग इंडिया बदल रहा है भारत का भविष्य, डीआरडीओ बने दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत: मोदी

Posted by - January 3, 2020 0
बंगलुरु। डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) में एक कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने…