एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, जोधपुर में मनाएंगे जन्मदिन

362 0

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक्टर के बर्थडे से पहले जोधपुर पहुंच गए हैं। जोधपुर एयरपोर्ट से दोनों सेलेब्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। दोनों के इस सरप्राइज ट्र‍िप के अलावा एक और बड़ी चर्चा भी हो रही है। चर्चा है कि आलिया और रणबीर जोधपुर में अपना वेडिंग वेन्यू देख रहे हैं।

रणबीर-आलिया दिखे साथ

इस दौरान आलिया टाई-डाई ग्रीन डेनिम जैकेट और जीन्स पहनी नजर आईं। रणबीर ने बरगंडी कलर का कैजुअल आउटफिट पहना था। एयरपोर्ट से निकलते हुए उनकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है। बता दें रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में बर्थडे से ठीक पहले दोनों का जोधपुर ट्र‍िप स्पेशल सेलिब्रेशन का इशारा कर रहा है। वहीं शादी के लिए वेन्यू की भी चर्चा है जिसपर अभी किसी का कोई बयान नहीं आया है।

बता दें कि पिछले साल रणबीर ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया था। आलिया ने रणबीर के बर्थडे की फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्ध‍िमा कपूर साहनी के साथ लंच करते दिखे थे। वहीं आलिया के साथ वे दो बर्थडे केक के आगे पोज करते नजर आए थे।

बात करें दोनों की शादी की तो पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था, अगर पैनडेमिक नहीं होता तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता और अभी मैं इसपर कुछ बोलकर इसे नजर नहीं लगाना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं।

रणबीर के इस बयान के आने के बाद आलिया संग उनकी शादी की काफी खबरें चली थी। लेकिन दोनों ने इस मामले में चुप्पी बनाए रखी। अब जोधपुर में वेडिंग वेन्यू देखने को लेकर बात कितनी सच होती है, ये जल्द ही पता चल जाएगा।

Related Post

नीरज चोपड़ा ने रिएलिटी शो में किया डांस, राघव को सिखाए देसी स्टेप्स

Posted by - September 27, 2021 0
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इन दिनों खूब…

तालिबान की जीत पर जश्न मनाने वाले ‘मुसलमानों’ को नसीरुद्दीन ने कही ये बात, वीडियो वायरल

Posted by - September 2, 2021 0
नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो में कहा, ‘अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी पूरी दुनिया के लिए चिंता का…
Esha Gupta

समुद्र के किनारे पर ईशा गुप्ता ने ब्लैक बिकिनी में लगाई आग, दिख रही हॉट

Posted by - July 3, 2022 0
मुंबई: आश्रम 3 अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अपने प्रभावशाली पलों को साझा करके अपने प्रशंसकों को बंधे रखती है।…