MP Suresh Gopi

राज्य सभा MP सुरेश गोपी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

860 0
तिरुवनंतपुरम । अभिनेता से राजनेता बने राज्य सभा सांसद सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है। केरल से राज्य सभा में निर्वाचित हुए सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को एर्नाकुलम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल के राज्य सभा सांसद सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को निमोनिया हो गया है। तबियत बिगड़ने के बाद सुरेश गोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को एर्नाकुलम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पिछले चार दिनों से उनका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सुरेश गोपी  (MP Suresh Gopi)अपनी आगामी फिल्म पाप्पन (Pappan) की शूटिंग कर रहे थे। इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पलात में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा सुरेश गोपी (MP Suresh Gopi) को त्रिशूर या नेमॉम सीट से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है।

Related Post

अनुच्छेद 370: यह नासूर की तरह था, इससे कश्मीर में केवल खून बहा – राजनाथ सिंह

Posted by - September 22, 2019 0
पटना। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार यानी आज पहुचे जहां उन्होंने कहा अनुच्छेद 370…