गुवाहाटी। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) असम के दौरे पर हैं। इस दौरान पार्टी के लिए आगामी चुनावों को लेकर प्रचार करेंगी।
JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन
कांग्रेस असम में चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज से दो दिवसीय असम के दौरे पर गुवाहाटी पहुंची। उन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में प्रर्थना की।
कामाख्या मंदिर में पूजा करने के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, मैं कुछ सालों से यहां(कामाख्या मंदिर) आना चाह रही थी, मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज यहां आ पाई। चुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हमारे सारे कार्यकर्ता बहुत काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की यात्रा के पहले दिन विभिन्न सहभागिता कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इसके बाद वह 2 मार्च को असम के तेजपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी।