What A Man Gotta Do

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बिना पैंट पहने के किया डांस, देखें वीडियो

1053 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के म्यूजिक बैंड जोनस ब्रदर्स का एक और गाना What A Man Gotta Do शुक्रवार को रिलीज हो गया है। बीते काफी दिनों से इस गाने को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों इस गाने की कुछ फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थीं। वहीं ये गाना जैसे ही सामने आया है, सोशल मीडिया पर इसकी ताबड़तोड़ चर्चाएं हो रही हैं। ये गाना तो शानदार है ही, इसके साथ इसमें सबसे खास है प्रियंका चोपड़ा निक जोनस का बोल्ड अंदाज है।

यहां देखें इस गाने का पूरा वीडियो-

इस गाने की शुरुआत में ही निक जोनस बिना पैंट के सिर्फ शर्ट पहनकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे गाने में वो अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा को इंप्रेस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा What A Man Gotta Do गाने में निक जोनास के भाई जो जोनस भी अपनी वाइफ सोफी टर्नर के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इन सभी की केमिस्ट्री और जबरदस्त मस्ती खूब पसंद की जा रही है।

प्रियंका चोपड़ा भी सिर्फ शर्ट पहनकर पति के साथ डांस करती दिख  रही हैं

जहां एक तरफ गाने की शुरुआत में निक जोनास सिर्फ शर्ट पहनकर डांस कर रहे हैं, वहीं ये गाना खत्म होते-होते प्रियंका चोपड़ा भी सिर्फ शर्ट पहनकर पति के साथ डांस करती दिख रही हैं। इस गाने को मिले रिएक्शन्स की बात करें तो हर कोई जोनस बदर्स के गानों में मॉडल्स की जगह पत्नियों को लेने पर बात करता दिख रहा है।

इससे पहले भी इस बैंड का गाना ‘Sucker’ रिलीज हुआ था। इस गाने में भी सभी भाई अपनी पत्नियों के साथ नजर आए थे। हालांकि, उस गाने को भी फैंस का खूब प्यार मिला था। शायद ‘Sucker’ की सफलता को देखते हुए ही जोनस ब्रदर्स ने एक बार फिर से अपनी पत्नियों को गाने में लिया है।

Related Post

कैलाश विजयवर्गीय

ममता को बेदखल नहीं किया तो बंगाल में हो जाएगा आईएस का प्रवेश -कैलाश विजयवर्गीय

Posted by - April 28, 2019 0
हावड़ा । रविवार यानी आज हावड़ा में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपीके नेता कैलाश विजयवर्गीय…
रामचरित मानस की पांडुलिपियां

इस मंदिर में 425 वर्षों से सुरक्षित है रामचरित मानस की पांडुलिपियां

Posted by - December 22, 2019 0
चित्रकूट। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित संत गोस्वामी तुलसीदास के गुरु नरहरि दास महाराज के ‘महलन मंदिर’ में रामचरित मानस के…