president ramnath kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा आज

1063 0
सोनभद्र। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहुंचेगे। यहां पर वे बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए आश्रम में बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रपति के आगमन के लिए पंडाल बनकर तैयार हो चुका है।

खास बात यह है कि राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) के मंच की साज-सज्जा वास्तविक फूलों से की जा रही है। मंच को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से कलाकार आए हुए हैं। मंच और मंच के सामने फूलों की वाटिका बनाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए 2 कुंतल गुलाब के फूलों के साथ कई किस्म के विदेशी और आयातित फूलों का इंतजाम किया गया है।

डीएम और एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) 14 मार्च को सुबह 10:40 बजे सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में स्थित सेवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे और यहां आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर जुटे प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए गए हैं। तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 

सोनभद्र के बभनी क्षेत्र के चपकी गांव में स्थित बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind) आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 20 हजार आदिवासियों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम में सोनभद्र के बभनी और आसपास के क्षेत्रों से आदिवासियों के जुटने की संभावना है। राष्ट्रपति कार्यक्रम के बाद सेवा कुंज आश्रम में विद्यार्थियों के लिए बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे।

Related Post

CM Vishnudev Sai

शिक्षा ही सफलता की कुंजी, सेवा ही जीवन का आधार: साय

Posted by - September 17, 2025 0
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह…
up panchayat election

UP राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश, मतगणना केन्द्र पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

Posted by - April 30, 2021 0
लखनऊ। जानलेवा कोरोना महामारी के बीच आखिरकार उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के लिए चारों चरण की…
anandi

आनंदी बेन पटेल ने कहा अर्जित ज्ञान किसानों तक पहुंचायें विद्यार्थी

Posted by - March 12, 2021 0
दीक्षांत का दिन विद्यार्थियों के लिये अविस्मरणीय होता है, क्योंकि आज से उनके कंधों पर अस्मिता को साबित करने और…