president ramnath kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा आज

1081 0
सोनभद्र। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहुंचेगे। यहां पर वे बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए आश्रम में बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रपति के आगमन के लिए पंडाल बनकर तैयार हो चुका है।

खास बात यह है कि राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) के मंच की साज-सज्जा वास्तविक फूलों से की जा रही है। मंच को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से कलाकार आए हुए हैं। मंच और मंच के सामने फूलों की वाटिका बनाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए 2 कुंतल गुलाब के फूलों के साथ कई किस्म के विदेशी और आयातित फूलों का इंतजाम किया गया है।

डीएम और एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) 14 मार्च को सुबह 10:40 बजे सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में स्थित सेवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे और यहां आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर जुटे प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए गए हैं। तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 

सोनभद्र के बभनी क्षेत्र के चपकी गांव में स्थित बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind) आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 20 हजार आदिवासियों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम में सोनभद्र के बभनी और आसपास के क्षेत्रों से आदिवासियों के जुटने की संभावना है। राष्ट्रपति कार्यक्रम के बाद सेवा कुंज आश्रम में विद्यार्थियों के लिए बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे।

Related Post

कोनेरू हंपी 2019 की वर्ल्ड रैपिड चैंपियन

कोनेरू हंपी बनीं 2019 की वर्ल्ड रैपिड चैंपियन, मां बनने के बाद बड़ी कामयाबी

Posted by - December 29, 2019 0
नई दिल्ली। भारत की युवा महिला ग्रैंडमास्टर हंपी कोनेरू ने शनिवार को 2019 की महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतने में…
Panchayat Election

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

Posted by - June 21, 2025 0
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी चुनावों की विस्तृत…