Site icon News Ganj

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा आज

president ramnath kovind

president ramnath kovind

सोनभद्र। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहुंचेगे। यहां पर वे बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए आश्रम में बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रपति के आगमन के लिए पंडाल बनकर तैयार हो चुका है।

खास बात यह है कि राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) के मंच की साज-सज्जा वास्तविक फूलों से की जा रही है। मंच को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से कलाकार आए हुए हैं। मंच और मंच के सामने फूलों की वाटिका बनाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए 2 कुंतल गुलाब के फूलों के साथ कई किस्म के विदेशी और आयातित फूलों का इंतजाम किया गया है।

डीएम और एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) 14 मार्च को सुबह 10:40 बजे सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में स्थित सेवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे और यहां आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर जुटे प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए गए हैं। तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 

सोनभद्र के बभनी क्षेत्र के चपकी गांव में स्थित बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind) आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 20 हजार आदिवासियों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम में सोनभद्र के बभनी और आसपास के क्षेत्रों से आदिवासियों के जुटने की संभावना है। राष्ट्रपति कार्यक्रम के बाद सेवा कुंज आश्रम में विद्यार्थियों के लिए बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे।

Exit mobile version