पीएम-केयर फंड

राष्ट्रपति ने ‘पीएम-केयर फंड’ में कोरोना से जंग के लिए एक माह का वेतन दान किया

909 0

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए ‘पीएम-केयर फंड’ में अपने एक माह का वेतन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी इसमें आर्थिक सहयोग की अपील की है।

देशवासियों से भी अपील की है कि ‘पीएम-केयर फंड’ में उदारता से योगदान करने के लिए आगे आएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संकट से उबरने के राष्ट्रीय प्रयासों में सहायता प्रदान करने के लिए ‘पीएम-केयर फंड’ में अपने एक महीने के वेतन का योगदान करने का संकल्प किया है। उन्होंने सभी देशवासियों से भी अपील की है कि ‘पीएम-केयर फंड’ में उदारता से योगदान करने के लिए आगे आएं।

राज्य और जिले की सीमाओं को करें सील : केंद्रीय गृह मंत्रालय

राष्ट्रपति भवन के अधिकारी व कर्मचारी भी ‘पीएम-केयर फंड’ में स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं

कोविंद ने कहा कि उनका अनुकरण करते हुए, राष्ट्रपति भवन के अधिकारी व कर्मचारी भी ‘पीएम-केयर फंड’ में स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में ‘पीएम-केयर फंड’ नाम से एक अकाउंट तैयार किया है। इसमें छोटे डोनेशन को भी स्वीकार किया जाता है। प्रधानमंत्री के अनुसार यह फंड व्यवस्था की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करने के साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए रिर्सच में भी मदद करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मदद के लिए आगे आए और दान करें।

Related Post

Omar Abdullah

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कोरोना टेस्ट में हुए निगेटिव, ट्वीट कर सबको कहा धन्यवाद

Posted by - April 27, 2021 0
नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव होने…