यूपी में लखीमपुर हिंसा और त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

426 0

लखनऊ। लखीमपुर कांड के खिलाफ चल रहे विरोध और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 18 अक्टूबर तक रद्द कर दी है। दरअसल, लखीमपुर कांड को लेकर किसानों ने आंदोलन को औऱ तेज करने की घोषणा कर दी है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने देश भर के किसानों से 12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी कूच करने को कहा है। साथ ही 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। साथ ही किसान नेताओं ने लखनऊ में महापंचायत करने की भी घोषणा की है। माना जा रहा है कि इन सभी घटनाक्रम को देखते हुए यूपी पुलिस ने ये फैसला लिया है।

एडीजीपी ने जारी किया आदेश

वहीं आगामी त्योहारों के मद्देनजर भी यह फैसला लिया गया है। यूपी में एडीजीपी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, आगामी त्योहारों औऱ संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की 18 अक्टूबर तक की छुट्टियों को रद्द किया जाता है। सिर्फ बहुत जरूरी स्थिति में ही पुलिस मुख्यालय से ही अवकाश को मंजूर किया जाएगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

कैंडल मार्च निकालने की अपील

दरअसल, पूरे देश मे इस वक्त नवरात्रि का पर्व चल रहा है। दुर्गा पूजा के पंडाल भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं। राम लीला का मंचन भी किया जा रहा है। त्योहारों को देखते हुए मंदिरों, दुर्गा पूजा पंडालों, राम लीला बाजारों औऱ सार्वजनिक स्थानों पर भारी भीड़ भी उमड़ने की संभावना है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने लखीमपुर के तिकोनिया में 12 अक्टूबर को मारे गए किसानों के लिए अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा है। उसी दिन शाम को कैंडल मार्च निकालने की अपील भी की गई है।

छुट्टियां मंजूर न करने का आदेश

गौरतलब है कि किसान मोर्चा ने दशहरा के दिन 15 अक्टूबर को देश में बीजेपी नेताओं के पुतले दहन करने का भी आह्वान किया है। 18 अक्टूबर का रेल रोको आंदोलन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। एडीजीपी ने सभी जोनल एडीजीपी, रीजनल आईजीपी, डीआईजी, एसपी औऱ रेलवे सुरक्षा बल को 18 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार की छुट्टियां मंजूर न करने को कहा है।

Related Post

सुप्रीम कोर्ट में बोली मोदी सरकार, शिव मंदिरों तक टैंकरों से गंगाजल पहुंचाए योगी सरकार

Posted by - July 16, 2021 0
कोरोना संकट के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर गहमागहमी बरकरार है, यूपी की योगी सरकार ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट…
AK Sharma interacted with traders regarding tax reforms.

ऊर्जा मंत्री ने स्वदेशी को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों को अपनाने का किया आह्वान

Posted by - October 4, 2025 0
लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एवं जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार…
CM Yogi

देश को गृह युद्ध की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे राहुल गांधीः सीएम योगी

Posted by - September 11, 2024 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिए गए बयानों और…