PM मोदी की नए मंत्रियों को सलाह, फालतू बयानबाजी से रहें दूर

590 0

केंद्र सरकार द्वारा मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों से बात की और उन्हें कुछ जरूरी सलाह दी।पीएम ने कहा- पुराने मंत्रियों को व्यवस्था के चलते हटाया गया, इसका संबंध उनकी क्षमता से नहीं है, नए मंत्री उनके अनुभव का लाभ लें। उन्होंने नए मंंत्रियों से मीडिया में फालतू बयानबाजी करने से दूर रहने को कहा है, कहा- आपका काम चमकना चाहिए चेहरा नहीं।

उन्होंने सभी मंत्रियों को सुबह 9:30 बजे दफ्तर पहुंचने को कहा, साथ ही उनसे विभाग के काम को तेजी से निपटाने की बात कही।हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, रमेश पोखरियाल निशंक जैसे दिग्गज नेताओं को मंत्रिपद से बाहर करने के बाद सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के मामलों की संख्या ज्यादा बने रहने पर चिंता जताई है। उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि हमारा लक्ष्य लोगों में भय पैदा करना नहीं है लेकिन लोगों कोरोना नियमों का पालन करने का निवेदन करना होगा।

अपने मंत्रालय पर फोकस करें और और सरकारी योजनाओं को जमीन पर ले कर जाएं। सरकार और मंत्रालय के काम काज का सोशल मीडिया पर बेहतर प्रचार करें। अपने डिपार्टमेंट का अध्ययन करें, समझें. पुराने मंत्रियों से अनुभव लाभ लें. आप सभी को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. मेहनत ही रंग लाती है। MOS को कहा कि अपने कैबिनेट मिनिस्टर के साथ मिलकर काम करें। ऐसे काम करें जिससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आ सके. देश के लिए काम करना है।

Related Post

AK Sharma interacted with traders regarding tax reforms.

ऊर्जा मंत्री ने स्वदेशी को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों को अपनाने का किया आह्वान

Posted by - October 4, 2025 0
लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एवं जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार…
जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम

जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम : किसानों ने वर्मीकम्पोस्ट बनाने की वैज्ञानिक विधि सीखी

Posted by - January 21, 2020 0
बाराबंकी। सीएसआईआर-सीमैप ने बाराबंकी जिले ग्राम वीवीपुर फतेहपुर में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस…