PM Modi inaugurated the Chhattisgarh Vidhansabha Bhawan

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का किया उद्घाटन

1 0

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chattisgarh Foundation Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को नवा रायपुर में बने नये विधानसभा भवन (Vidhansabha Bhawan) का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने भवन परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

273 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह इको-फ्रेंडली विधानसभा भवन 20.78 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बना यह भवन (Chhattisgarh Vidhansabha Bhawan) आधुनिकता और पारंपरिक वास्तुकला का अनूठा मिश्रण है। इसकी डिजाइन में भारतीय महलों की झलक दिखाई देती है, जबकि इसका आकार देश के राष्ट्रपति भवन से मेल खाता है। परिसर में हरियाली, जल और ऊर्जा संरक्षण की अत्याधुनिक व्यवस्था इसे ‘ग्रीन बिल्डिंग’ की श्रेणी में शामिल करती है।

नया विधानसभा परिसर (Vidhansabha Bhawan) तीन प्रमुख ब्लॉकों में विभाजित है, ब्लॉक ए में सचिवालय से जुड़ी सभी शाखाएं और अधिकारियों के कार्यालय होंगे। ब्लॉक बी में सदन, अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता के कक्ष, मीडिया लाउंज और अन्य जैसी सुविधाएं होंगी।

ब्लॉक सी में विधायकों के चैंबर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सेवाएं रहेंगी।

सुविधाओं से परिपूर्ण परिसर नये भवन में 120 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है, जो भविष्य में सीट वृद्धि को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। परिसर में महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये गये हैं। इसके अलावा एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं।

भवन में संसद की तर्ज पर सेंट्रल हॉल तैयार किया गया है, जिसमें 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि 500 सीटों वाला एक भव्य ऑडिटोरियम भी बनाया गया है।

भवन के कॉरिडोर और दीवारों को बस्तर और सरगुजा की पारंपरिक कला से सजाया गया है। साथ ही एक म्यूजियम और आर्ट गैलरी भी तैयार की जा रही है, जिसमें प्रदेश की राजनीतिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Post

सिंघवी बोले- ॐ के उच्चारण से योग ज्यादा शक्तिशाली नहीं हो जाएगा, रामदेव बोले- सबको सन्मति दे भगवान

Posted by - June 21, 2021 0
आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक बयान से विवाद खड़ा हो…
CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Posted by - January 19, 2025 0
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने रविवार सुबह महाकुम्भ (Maha Kumbh) में त्रिवेणी संगम में स्नान…
CM Dhami

सीएम धामी ने विभिन्न पदोंं पर नियुक्त 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

Posted by - May 6, 2025 0
देहारादून। उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदोंं पर नियुक्त 139 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…