Pm modi in bangal

कूचबिहार हिंसा पर बोले PM मोदी- बीजेपी की जीत देख दीदी और उनके गुंडे बौखलाए

900 0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए आज (शनिवार) मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की सिलीगुड़ी में रैली शुरू हो गई है। रैली में उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा नववर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है।  बीजेपी की जीत होने जा रही है। सिलीगुड़ी के बाद वह 3.20 PM पर कृष्णानगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

सिलीगुड़ी में पीएम मोदी (PM Modi) की बड़ी बातेंः

  • कूचबिहार की हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम ममता को घेरा. उन्होंने कहा, कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है. पीएम ने ये भी कहा कि ये हिंसा दीदी की रक्षा नहीं कर सकती.
  • उन्होंने कहा, अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं. दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
  • उन्होंने कहा, दीदी, ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे. आपके 10 साल के कुकर्मों से ये हिंसा अपकी रक्षा नहीं कर सकती है.
  • उन्होंने कहा, बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, वो बदलने का समय आ गया है. अब तोलाबाज मुक्त बंगाल बनेगा, अब सिंडिकेट मुक्त बंगाल बनेगा, अब कटमनी मुक्त बंगाल बनेगा.
  • मोदी ने कहा, यहां से निकली संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक, सभी को मजबूत किया है. आज उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल ने आशोल पॉरिबोर्तोन का नारा बुलंद किया है. जिस बंगाल को डर के, भय के, अत्याचार के, अन्याय के बोझ तले दीदी और उनके दल ने दबा रखा था, आज वो कह रहा है- आशोल पॉरिबोर्तोन.
  • उन्होंने कहा, दीदी, ओ दीदी! बंगाल के लोग यहीं रहेंगे. अगर जाना ही है तो सरकार से आपको जाना होगा. दीदी आप बंगाल के लोगों की भाग्य विधाता नहीं हैं. बंगाल के लोग आपकी जागीर नहीं हैं. दीदी आप अकेली नहीं जाएंगी. आपके साथ आपका पूरा गिरोह जाएगा. ये तोलाबाज भी जाएंगे. ये सिंडिकेट वाले भी जाएंगे. बंगाल के लोगों तय कर लिया है कि आपको जाना ही होगा.
  • पीएम मोदी ने कहा, अपनी हार को सामने देख, दीदी का गुस्सा मुझ पर बढ़ता ही जा रहा है. बंगाल के लोगों का मुझ पर स्नेह देख, दीदी बंगाल के लोगों से भी नाराज हैं. उन्होंने कहा, 10 साल तक गरीबों को सताने वाले गुंडों पर, हत्यारों पर, लुटेरे तोलाबाज़ों पर दीदी को गुस्सा नहीं आया. लेकिन दीदी उन सुरक्षाबलों पर गुस्सा कर रही हैं जो बंगाल के लोगों के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं.
  • उन्होंने कहा, दीदी ने 10 साल में क्या किया, इसका रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. लेकिन वो ऐसा नहीं कर रही हैं, वो जहां भी जाती हैं, मुझे गाली देती हैं. उन्हें अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. अपने भतीजे का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. अपने गुंडों का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए.

Related Post

महाराष्ट्र में हुई बड़ी लापरवाही: पोलियो ड्रॉप की जगह पिलाया सैनिटाइजर, 12 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Posted by - February 2, 2021 0
महाराष्ट्र में यवतमाल जिले के कापसिकोपरी गांव में 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर के ड्रॉप पिला दिए…
Transmission Lines

योगी सरकार तैयार करा रही है उत्तर प्रदेश में नयी बिजली व्यवस्था का ब्लूप्रिंट

Posted by - November 14, 2022 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Sarkar) उत्तर प्रदेश में विद्युत व्यवस्था (Electrical System) के ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन करने जा रही…
Ethanol

एथनॉल उत्पादन से एकीकृत वार्षिक गन्ना अर्थव्यवस्था पहुंच गई है 50 हजार करोड़ रुपए तक

Posted by - March 26, 2025 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का विशेष ध्यान न केवल प्रदेश की स्थित सुधारने बल्कि…
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत

प्रियंका बोलीं-यूपी की खोखली कानून व्यवस्था का प्रमाण है ,उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत

Posted by - December 7, 2019 0
उन्नाव। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के गांव पहुंची चुकी हैं। यहां वह पीड़िता के परिवार…

केरल में हवाला के पैसों से भाजपा ने लड़ा चुनाव! पुलिस बोली- पार्टी ने खर्च किए 40 करोड़ काला धन

Posted by - July 25, 2021 0
केरल में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही…