पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा, 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े दाम

434 0

नई दिल्ली। देश में वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच देश भर में तेल के भाव पर महंगाई की मार जारी है। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं। घरेलू तेल कंपनियों ने इस हफ्ते के पहले दो दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन बुधवार से फिर लगातार दूसरे दिन आज पेट्रोल और डीजल के रेट में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

वहीं, पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल अब 105.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ईंधन की कीमतों में महंगाई होने के साथ पेट्रोल और डीजल के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. तेल की इस महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है। बता दें कि, स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल का रेट अलग-अलग होता है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 108.29 97.02
मुंबई 114.14 105.12
कोलकाता 108.78 100.14
चेन्नई 105.13 101.25

वहीं, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। अब अन्य महानगरों की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी डीजल 100 के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है।

आपको बता दें कि, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी बढ़ोतरी होने का सिलसिला नहीं थम रहा है।

Related Post

CM Vishnu dev Sai

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ

Posted by - July 2, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) ने कहा है छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले और उद्योग लगाने वाले उद्यमियों…
Rajnath Singh

जहां सारी उम्मीद खत्म होती है, वहां से शुरू हो जाती है मोदी की गारंटी: राजनाथ सिंह

Posted by - March 9, 2024 0
रायपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने किसान महासम्मेलन (Kisan Mahasammelan) को संबोधित करते हुए कहा कि 25…
CM Dhami congratulated PM Modi

सीएम धामी ने नरेंद्र मोदी को दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं

Posted by - July 25, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री के रूप…