चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लाखों के सोने समेत लोग गिरफ्तार

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लाखों के सोने समेत लोग गिरफ्तार

933 0

राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोना लाने वाले यात्री पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। सोमवार को भी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दुबई से लाखों रुपए कीमत के सोने के अलावा करीब सवा लाख रुपए कीमत का एक आईफोन- मैक्स और हजारों रुपए कीमत की चाय के पैकेट के साथ एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने धर दबोचा। बरामद सोने सहित अन्य सामान को जब्त करते हुए कस्टम अधिकारियों ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक सोमवार को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे लाई दुबई विमान (एफजेड – 8385) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी। तभी जांच पड़ताल के दौरान एक यात्री के पास से 7 लाख 76 हजार 820 रुपये कीमत का 160.50 ग्राम सोना, 1 लाख 20 हजार रुपये कीमत का एक आईफोन – मैक्स और 12 हजार रुपए कीमत की 144 पैकेट चाय पकड़ी गई।

सोना सहित बरामद अन्य सामान की कुल कीमत 9 लाख 8 हजार 820 रुपए है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक यात्री ने सोने को रुद्राक्ष की माला के चारों ओर लगाई गई सोने की टोपी (कटोरी) के रूप में छुपाया था और सोने को रुद्राक्ष माला के रूप में पतले प्लास्टिक के धागे में बुने हुए था। कस्टम अधिकारी ने बताया कि सोने सहित सभी सामान को यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए ही दुबई से चोरी छुपे यहां लाया था।

हालाकि जांच पड़ताल के दौरान बरामद हुए सोने व अन्य सामान को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया है और यात्री से पूछताछ की जा रही है।

Related Post

CM Dhami

बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देकर मुख्यमंत्री बोले- अनुत्तीर्ण विद्यार्थी न हों निराश

Posted by - April 30, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण…

धर्मांतरण केस: उमर गौतम की बेटी ने पिता को बताया बेकसूर, बोली- चुनाव आते ही ये मुद्दे क्यों उठते हैं?

Posted by - June 26, 2021 0
धर्मांतरण मामले में यूपी पुलिस की एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्मगुरु उमर गौतम की बेटी जरीना ने अपने पिता…
CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान में लौह से लेकर सोना तक के खनिज हैं मौजूद: सीएम भजनलाल

Posted by - July 7, 2025 0
जयपुर: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राजस्थान पारदर्शी प्रक्रियाओं,व्यापार में आसानी और बुनियादी ढांचे के…