Pariksha Pe Charcha 2020: चंद्रयान 2 के बारे में पीएम ने एक राज का किया खुलासा

1026 0

नई दिल्ली। आज सोमवार यानि 20 जनवरी 2020 को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होने बच्चों द्वारा पूछे गए कई सारे सवालों के जवाब दिए। इन्हीं सवालों के जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महीनों बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मून मिशन चंद्रयान 2 के बारे में एक राज का खुलासा किया है। जिसके बारें में बताते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ‘ये वो बात है जो आजतक किसी को पता नहीं थी।’

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस खास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 का जिक्र एक छात्रा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में किया। छात्रा ने पूछा था कि बिना तनाव और घबराहट के परीक्षा का सामना कैसे करें? कई बार मूड ऑफ हो जाता है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने चंद्रयान का उदाहरण पेश किया।

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि – अपनी अपेक्षा को अपने साथ इतना न जोड़ दें, कि उसके पूरा न होने से हमारा मूड ऑफ हो जाए। मोटिवेशन और डिमोटिवेशन… ये ऐसी चीजें हैं जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। बार-बार गुजरना पड़ता है। जैसे- चंद्रयान।

बैंक यूनियनों ने की दो दिन बैंक हड़ताल की घोषणा, 2 फरवरी को भी नहीं होगा काम 

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपसब रात को जाग रहे थे। कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि आपको वहां नहीं जाना चाहिए, क्या होगा अगर ये मिशन फेल हो गया। मैंने कहा- इसीलिए मुझे जाना चाहिए। मिशन में गड़बड़ी के बाद मैंने वैज्ञानिकों को समझाया और अपने होटल चला गया। लेकिन सोने का मन नहीं हो रहा था। तब मैंने पीएमओ की पूरी टीम को बुलाया।

उनसे कहा कि सुबह हमें जल्दी जाना है, लेकिन हम देर से जाएंगे। सुबह एक बार फिर वैज्ञानिकों से मिलेंगे। हम उनसे मिले, मैंने अपने भाव व्यक्त किए। उनके परिश्रम की सराहना की। इतनी बात से वहां के साथ-साथ पूरे देश का माहौल बदल गया। कहने का मतलब ये है कि हम विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं। हर प्रयास में उत्साह भर सकते हैं। किसी चीज में आप विफल हुए, इसका मतलब ये है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हैं।’

Related Post

गौमूत्र पीकर बीमार पड़ा एक व्यक्ति

गौमूत्र पीकर बीमार पड़ा एक व्यक्ति, कार्यक्रम का आयोजक बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

Posted by - March 18, 2020 0
कोलकाता। कोलकाता में गौमूत्र पिलाने के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया…
Automated parking construction work completed due to the efforts of Savin Bansal

महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राज्य की प्रथम पार्किंग “ऑटोमेटेड पार्किंग”,

Posted by - October 2, 2025 0
देहरादून: देहरादून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग (Automated Parking) का कार्य पूर्ण ही गया है तथा इसका कोरोनेशन तथा…
CM Vishnudev Sai

306 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम विष्णु देव साय ने किया भूमिपूजन

Posted by - December 13, 2025 0
आज शुक्रवार कबीरधाम जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। जिले के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज (Kabirdham Medical College) के…