अरुण जेटली

कीमत चुकाने के डर से खुशियां नहीं मना रहा विपक्ष – अरुण जेटली

990 0

नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने पर गुरुवार यानी आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि देश जिसके लिए पिछले 10 साल से प्रयास कर रहा था, मौजूदा सरकार ने उसे कर दिखाया, “लेकिन वे (विपक्ष) कहते हैं कि, यह तो बस यूं ही है, इसमें बड़ा क्या है।”

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका का दिखा नया अंदाज 

आपको बता दें “भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि” बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा , “अगर भारत जीतता है तो भारतीय जीतता है, लेकिन विपक्ष में कुछ ऐसे दोस्त भी हैं जो इसकी खुशियां नहीं मना रहे क्योंकि उन्हें राजनीतिक कीमत चुकाने का डर सता रहा है।”

ये भी पढ़ें :-72 घंटे की प्रचार पाबंदी पर साध्वी प्रज्ञा की चुनाव आयोग से गुहार 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 26/11 के बाद यूपीए सरकार का क्या रवैया था । उसके बारे में हर कोई जानता है ।  उस हमल के बाद कांग्रेस ने 25 आतंकियों को रिहा किया था । उनमें से ही एक शाहिद लतीफ बाद में पठानकोट हमले में शामिल था।

Related Post

CM Yogi and Rajnath Singh unveiled the statue of warrior Uda Devi Pasi.

हर हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा हैं वीरांगना ऊदा देवीः सीएम योगी

Posted by - November 16, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि भारत की स्वाधीनता में वीरों व वीरांगनाओं का योगदान अविस्मरणीय है।…