निर्भया गैंगरेप

निर्भया दुष्कर्म केस में दोषी मुकेश की याचिका पर फैसला सुरक्षित

951 0

नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म के एक दोषी मुकेश ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि वह घटना वाले दिन दिल्ली में नहीं था। मुकेश के वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका दायर कर कहा है कि मुकेश को 17 दिसंबर 2012 को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने मुकेश की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सुनवाई के दौरान मनोहर लाल शर्मा ने साक्ष्य अधिनियम की धारा 44 का हवाला दिया

सुनवाई के दौरान मनोहर लाल शर्मा ने साक्ष्य अधिनियम की धारा 44 का हवाला दिया। कोर्ट ने पूछा कि क्या आपका वकालतनामा है, तब मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि हां। मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि मुकेश को गिरफ्तार करने का मूल दस्तावेज नहीं दाखिल किया गया और न ही समय का उल्लेख किया गया है। मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि मुकेश को राजस्थान के करौली से 17 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और बाद में समय 16 दिसंबर का डाल दिया गया।

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शिरडी सांई मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद

मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि ट्रायल पूरा हो चुका है और अगर कोई आदेश लेने के लिए कुछ छिपाया

मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि ट्रायल पूरा हो चुका है और अगर कोई आदेश लेने के लिए कुछ छिपाया गया तो उस आदेश को निरस्त करना चाहिए। पुलिस ने पूरे मामले में फर्जीवाड़ा करके मुकेश को झूठे तरीके से फंसाया है। तब कोर्ट ने कहा कि हम कानून के किस प्रावधान के तहत आपको राहत दें। तब मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि साक्ष्य अधिनियम की धारा 44 के तहत है।

सरकारी वकील ने मनोहर लाल शर्मा की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं

सरकारी वकील ने मनोहर लाल शर्मा की दलीलों का विरोध करते हुए कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। ये फांसी में देरी करवाने का एक तरीका है। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने मुकेश के करोली से गिरफ्तारी की बात खारिज कर दी थी। तब सरकारी वकील ने कहा कि इस कोर्ट को अपीलीय क्षेत्राधिकार नहीं है।

निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट है जारी 

मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि मुकेश को करोली से गिरफ्तार करने की बात सब-इंस्पेक्टर अरविंद ने अपनी गवाही में कबूल की थी लेकिन अभियोजन ने इस बात को छिपाया था। याचिका में कहा गया है कि उसकी मौत की सजा को निरस्त किया जाए। निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है।

Related Post

लखनऊ कचहरी बमबाजी

लखनऊ कचहरी बमबाजी मामले में बार एसोसिएशन महामंत्री जीतू यादव गिरफ्तार

Posted by - February 15, 2020 0
लखनऊ। लखनऊ की वजीरगंज दीवानी कचहरी में बीते गुरुवार दोपहर वर्चस्व को लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव…
CM Nayab Singh

मुख्यमंत्री ने 269 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Posted by - July 11, 2024 0
गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह (CM Nayab Singh) ने स्वामित्व पत्र वितरण और मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्री वितरित…
विद्यालयों में दो शिक्षकों की जांच के बाद दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त

बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को लोगों ने दबोचा

Posted by - March 6, 2021 0
 विभूतिखंड के डॉ राम मनोहर लोहिया परिसर में सफाई कर्मी की बाइक चोरी करना शातिरों के लिए भारी पड़ गया। पीड़ित ने अपने दोस्तों की मदद से आरोपियों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित अनवर हुसैन मानसनगर इंदिरा नगर इलाके में परिवार के साथ रहता है। साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत है। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर के गेट नंबर तीन के पास बाइक खड़ी कर अंदर गया था। करीब आधे घंटे बाद वापस आया तो बाइक गायब थी। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही दोस्तों के संग तलाश शुरू की। इसके बाद चिनहट के निजामपुर मल्हौर इलाके में रहने वाले भानु पांडे और अवधेश पांडे को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगे तो शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों से हाथापाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और लॉकर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।