NIA

NIA ने सचिन वाजे के सहयोगी रियाज काजी को गिरफ्तार किया

740 0
मुंबई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सचिन वाजे के सहयोगी सहायक पुलिस निरीक्षक रियाज काजी (Riyaz Kazi)को गिरफ़्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी NIA के एक अधिकारी ने दी। एंटीलिया के बाहर विस्‍फोटक रखने और मनसुख हिरेन की मौत मामले में यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है।

एनआईए ने सचिन वाजे (Sachin Waghe)  के सहयोगी रियाज काजी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी एनआईए के अधिकारी ने दी है। रियाज काजी ने कथित रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी एसयूवी के संबंध में सचिन वाजे की मदद की थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक रियाज काजी (Riyaz Kazi) को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी एसयूवी के संबंध में सचिन वाजे की मदद की थी।

 एनआईए अधिकारी ने बताया, काजी को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि उसे आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी द्वारा उसकी भूमिका सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया।

विस्फोटक भरा वाहन की जांच करने के बाद NIA  ने 13 मार्च को वाजे को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने काजी और कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एजेंसी ने मामले के संबंध में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह का बयान भी दर्ज किया है।

इसी के साथ NIA ने मुंबई के व्यपारी मनसुख हिरेन की मौत की जांच अपने हाथ में ले ली है। वाजे को गिरफ्तार करने के बाद NIA ने उसके द्वारा इस्तेमाल की गई कई लग्जरी कारें भी बरामद की हैं।

Related Post

मिसाइल वुमन डॉ. टेसी थॉमस

मिसाइल वुमन डॉ. टेसी थॉमस बोलीं- दुश्मन को पानी के रास्ते भी दी जा सकेगी मात

Posted by - December 6, 2019 0
नई दिल्ली। मिसाइल वुमन के नाम से प्रसिद्ध भारत की पहली महिला प्रक्षेपास्त्र वैज्ञानिक डॉ. टेसी थॉमस अग्नि-5 मिसाइल का…