फिर से शूटिंग पर लौटीं नीतू कपूर, ऋषि कपूर को लेकर किया ये इमोशनल पोस्ट

1151 0

मनोरंजन डेस्क.   बॉलीवुड की सीनियर अभिनेत्री नीतू कपूर पति ऋषि कपूर की मौत के 7 महीने बाद फिर से शूटिंग पर लौट चुकी है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पर जाते होते हुए नीतू कपूर ने इन्स्टा पर एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही एक इमोशनल बात भी लिखी है.

स्मृति ईरानी को मिली कोरोना से मुक्ति, ट्वीट कर कहा धन्यवाद

नीतू कपूर ने फोटो को शेयर करते हुए ऋषि कपूर को लेकर एक इमोशनल बात कही है और साथ ही अपने दोनों बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर को भी धन्यवाद किया है.

पोस्ट शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा,”इस खतरनाक समय में मेरी पहली फ्लाइट, इस सफर के लिए थोड़ा घबरा रही हूं. कपूर साहब आप यहां मेरा हाथ पकड़ने के लिए नहीं हैं, मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हैं. मुझे यह करने के लिए प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद. हम सभी कोरोना का टेस्ट करवा चुके हैं और सुरक्षित हैं. फोटो लेते वक्त मैंने अपना मास्क हटा दिया.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

नीतू कपूर के साथ तस्वीर में यूट्यूबर प्राजकता कोली वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी है. सभी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में एक साथ काम करने वाले है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता करने वाले हैं जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में होने वाली है.

बता दें कि ऋषि कपूर का इसी साल 30 अप्रैल को निधन हो गया था. जिससे सिर्फ उनकी फॅमिली को ही नही बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को भी झटका लगा था. नीतू कपूर अकसर ऋषि कपूर को याद कर उनसे जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

 

Related Post

परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा का एलान

Posted by - December 17, 2019 0
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ को इस्लामाबाद की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई गई है।…

उत्तराखंड: हरीश रावत स्टिंग मामले की सुनवाई स्थगित, जानें कब होगी अगली सुनवाई

Posted by - November 1, 2019 0
नैनीताल। पूर्व सीएम हरीश रावत से जुड़े स्टिंग मामले में हाईकोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को होने वाली सुनवाई स्थगित…