जीत के बाद भी आईपीएल से बाहर हुई मुंबई इंडियंस, रोहित बोले- पूरी टीम की हार हुई

510 0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शुक्रवार को खेले गए 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हरा दिया। इस आखिरी मुकाबले में शानदार जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई इंडियंस को हैदराबाद को 171 रनों से हराना था। केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम है जिसने मुंबई से बेहतर रनरेट होने की वजह से प्लेऑफ में जगह बनाई।

जानकारी के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम का फैसला हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों के बीच अब खिताब जीतने के लिए टक्कर होने वाली है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, इस बार का हमारा सीजन कुछ अच्छा नहीं गया। रोहित शर्मा ने कहा, जब आप मुंबई जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो आपसे हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। मैं इसे दबाव नहीं कहूंगा। ये उम्मीदे हैं। कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप करना बहुत कठिन फैसला था। मैं खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहता हूं और उसी टीम के साथ खेलना चाहता हूं। एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। इस सेट-अप का हिस्सा बनना गर्व की बात है।

‘आज की जीत से मैं बहुत खुश हूं’

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में लय में थे और फिर बीच में ब्रेक आ गया, जिससे टीम को मदद नहीं मिली। ये एक सामूहिक विफलता थी। मैं आज की जीत से बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि यह प्रशंसकों के लिए भी मनोरंजक था। वे हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। थोड़ा निराश हैं कि हम आगे नहीं गए। ईशान किशन की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि वो बहुत हुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

एमआई ने नौ विकेट पर 235 रन बनाए

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 235 रन बनाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने 84 और सूर्यकुमार यादव ने 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने 69 रन बनाए।

Related Post

Centurion Test

सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराया

Posted by - December 30, 2021 0
सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को यहां पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से…
Shakib

शाकिब का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव, श्रीलंका के खिलाफ खेल सकते हैं पहला टेस्ट

Posted by - May 14, 2022 0
नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया है, जिससे उनके…
वीवीएस लक्ष्मण

विराट कोहली पर नरमी से आईपीएल करार नहीं मिलता : वीवीएस लक्ष्मण

Posted by - April 15, 2020 0
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने बीते दिनों विवादित बयान दिया था। उनका कहना था कि…