Mukhtar Abbas Naqvi

चुनाव आयोग से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल , कहा- SC समुदाय के अपमान के लिए TMC के खिलाफ की जाए ‘कड़ी’ कार्रवाई

1003 0
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)  के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दिल्ली में चुनाव आयोग (EC)  के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति समुदाय का कथित अपमान करने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की। नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)   के साथ पार्टी के नेता दुष्यंत गौतम, हंस राज हंस, सुनीता दुग्गल, भोला सिंह और ओम पाठक शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)   ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के SC स्वभाव से भिखारी हैं। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिसने ये बयान दिया है , उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।’

चुनाव आयोग से मुलाकात के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)  ने कि एक महिला टीएमसी नेता ने स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता और रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट1951 का उल्लंघन किया और टीएमसी नेता के खेलाफ बीजेपी कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)   ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस की दलितों, कमजोर और वंचित तबकों के प्रति जो सोच है, उसका उदाहरण उनकी पार्टी की एक अधिकृत उम्मीदवार ने अपने बयान के माध्यम से दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कुछ लोग अभाव से भिखारी होते हैं और कुछ स्वभाव से।’

‘चुनाव आयोग ने विश्वास दिलाया, तत्काल मांगेंगे रिपोर्ट’

उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के SC स्वभाव से भिखारी हैं।  हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिसने ये बयान दिया है उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग ने विश्वास दिलाया है कि हम तत्काल इसकी रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के चुनाव अधिकारी से मांगेंगे। ’

उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता और रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट का उल्लंघन है। यह न सिर्फ नेता बल्कि पार्टी की सोच को दिखाता है। हमने नेता और पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय का ‘अपमान’ करने के लिए टीएमसी पर हमला बोला।

पीएम मोदी ने सीएम ममता को लिया था निशाने पर

प्रधानमंत्री ने सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘दीदी और टीएमसी नेताओं की सोच खुलकर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीदी के करीबी एक नेता को एससी समुदाय के सदस्यों का अपमान करते देखा जा सकता है। उन्होने कहा कि बंगाल में एससी समुदाय भिखारियों की तरह काम करता है। दीदी, ऐसा घमंड! ऐसी सोच!’

Related Post

CM Yogi

एक राष्ट्र, एक चुनाव से ही देश में आएगी राजनीतिक स्थिरता, विकास को मिलेगी गति- सीएम योगी

Posted by - April 7, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी पंसद का जनप्रतिनिधि चुनना जनता का अधिकार है,…
सिरिसेना

भारत की इंटेलिजेंस रिपोर्ट, अधिकारियों ने मुझ तक नहीं पहुंचाई : राष्ट्रपति मैत्रिपाला

Posted by - April 26, 2019 0
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने अपने देश में हुए आतंकी हमलों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने…
CM Yogi heard the problems in Janta Darshan

अधिकारी आमजन की पीड़ा सुनें और समय से निस्तारण करें : मुख्यमंत्री योगी

Posted by - June 20, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान प्रदेश के…