CM Dhami

विधायक ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन, विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग

168 0

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण और विकास कार्यों के लिए विधायक रवि बहादुर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। रविवार को विधायक रवि बहादुर ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री (CM Dhami) के साथ क्षेत्र में विकास कार्यों में हो रही देरी पर चर्चा कर विकास कार्यों को तेजी से करवाने का ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही घाड़ क्षेत्र की जनता की मांग पर क्षेत्र में 50 बेड का अस्पताल बनवाने का आग्रह किया। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया था।

उल्लेखनीय है कि पूर्व की सरकार द्वारा टोंगिया गांव को राजस्व गांव घोषित किया गया, लेकिन अभी तक ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कहाकि टोंगिया गांव को जल्द से जल्द राजस्व गांव घोषित किया जाए जिससे ग्रामीणों को उनका अधिकार मिल सके। सहदेवपुर से बोडाहेडी सड़क निर्माण, बडी लाम से लालवाला मजबता होते हुए कान्या नदी को जाने वाले मार्ग निर्माण, फतेहपुर खेड़ी शिकोहपुर 7 किमी सड़क निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए। सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बुजुर्ग कार्यकर्ताओं से मिलती है राष्ट्रसेवा और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा: सीएम धामी

बेगमपुर औद्योगिक क्षेत्र को सिडकुल में शामिल किया जाना बहुत आवश्यक है। जिससे रोजगार बढ़ेगा और सड़क, बिजली, पानी की भी सुविधा मिलेगी। जब से औद्यौगिक क्षेत्र बना है तब से कोई विकास कार्य नहीं हुए। ग्राम बंदरजूड स्थित महिला आईटीआई को शुरू करवाया जाए।

वर्ष 2016 में करोड़ों रुपए खर्च कर आईटीआई भवन तो तैयार हो गया लेकिन एक भी नियुक्ति नहीं हुई। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं और उसके लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया गया।

Related Post

corona in India

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार, रिकॉर्ड 11458 नये मामले

Posted by - June 13, 2020 0
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति गंभीर हाेती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण…
Bangladesh

भारत ने गेहूं के निर्यात पर लगाई रोक, तो रूस के पास पहुंचा बांग्लादेश

Posted by - June 23, 2022 0
बांग्लादेश: सरकार और व्यापार अधिकारियों ने बुधवार को मीडिया को बताया कि बांग्लादेश सरकार (Bangladesh government) से सरकार के सौदे…

गुजरात के हीरा कारोबारी पर आयकर विभाग का छापा, 500 करोड़ की हेरा-फेरी का हुआ खुलासा

Posted by - September 25, 2021 0
नई दिल्ली। गुजरात के एक हीरा कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। व्यापारी के 23 ठिकानों पर…