उमा भारती ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान

मंत्री उमा भारती ने बसपा सुप्रीमो को लेकर दिया बड़ा बयान

1100 0

लखनऊ। भाजपा की परिवर्तन यात्रा लेकर माधौगढ़ विधानसभा के कोंच पहुंची उमा भारती ने मायावती पर जमकर शब्दबाण चलाए। उन्होंने कहा कि मायावती पीएम  के निर्णय को इसलिए गलत बता रही हैं क्योंकि उनके पास बेनाम सम्पत्ति है, जिसको कीड़े खा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा सपाई एकबार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-पीएम के ट्विटर पर टैग करने पर अखिलेश ने कसा तंज

आपको बता दें उन्होंने आगे कहा, ‘जब रेस्ट हाऊस में मायावती पर हमला हुआ था तब ब्रह्म दत्त द्विवेदी जी वहां मौजूद थे। अब वो नहीं हैं तो मैं हूं। जैसे ही उन पर कोई संकट आए तो मेरा मोबाइल नंबर रखें और तुरंत मुझे फोन करें। समाजवादी पार्टी के लोग उन पर जरूर हमला करेंगे।’

ये भी पढ़ें :-यूपी में गठबंधन से मायावती का इनकार,कांग्रेस ने कहा – हमें उनकी जरूरत नहीं 

जानकारी के मुताबिक उमा ने यूपी की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल बीतने वाले हैं लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका कि प्रदेश में कितने मुख्यमंत्री है। अगर मुख्यमंत्री के पास जाओ तो दूसरा काम रोक देता है दूसरे के पास जाओ तो तीसरा काम रोक देता है। यही कारण है कि यूपी की हालत खराब है और जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था खराब है। यहां पर हाल यह है कि यदि चाचा के इलाके का सिपाही होता है तो वह एसपी को धमका देता है।

Related Post

CM Yogi

हमारे धर्मस्थल-आस्था के प्रतीक, देवस्थल एकात्मकता के प्रतीक हैं: सीएम योगी

Posted by - July 7, 2022 0
लखनऊ: हमारे धर्मस्थल हमारे आस्था के प्रतीक होते हैं, ये राष्ट्रधर्म के भी प्रतीक हैं। जब हम भारत के धर्मस्थल…