रायगढ़: रायगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की नगदी के साथ गिरफ्तारी की है। घरघोड़ा थाना इलाके में चिमटापानी-फुटहामुड़ा जंगल (Forest) में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को मौके पर ताल पतरी बिछाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
घरघोड़ा थाना इलाके में चिमटापानी-फुटहामुड़ा जंगल में जुआ फड चलता था। थाना प्रभारी घरघोड़ा को सूचना मिली थी कि झरियापाली का शकरुद्दीन खान व उसके साथी जंगल में जुआ खेलने जाते है। पिछले 7 दिनों से थाना प्रभारी ने मुखबीर लगाकर रखा था। शनिवार शाम मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जहां 9 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके पास एवं जुआ फड से 2,60,000 नगद, 11 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल तथा जुआ फड के सामने खड़ी 4 मोटरसाइकिल तथा 3 नग ताल पतरी,52 पत्ती ताश की जब्ती कर थाना लाया गया।
मौसम विभाग ने इन 5 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट किया जारी
थाना घरघोड़ा में जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ASP लखन पटले तथा SDOP धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर छापेमारी की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक विलफ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, आरक्षक उद्दव पटेल, दिलीप साहू, पुरूषोत्तम सिदार, प्रहलाद भगत, खगेश्वर नेताम, नंद कुमार पैंकरा शामिल थे।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
