Rajnath Singh

कोरोना मरीजों के लिए खुलेगा सैन्य अस्पताल, राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय की तैयारियों पर की बैठक

529 0

ऩई दिल्ली। रक्षा मंत्री अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों और तीनों सेनाओं के संपर्क में बने हुए हैं। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का जोर इस बात पर है कि कोरोना महामारी से निपटने में कैसे राज्यों की मदद की जा सकती है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defance Minister Rajnath Singh) ने सेना से कहा है कि वह मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं देने सहित इस संक्रमण से निपटने में राज्य प्रशासनों की मदद करें।

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief Gen MM Naravane) के साथ सिंह की बातचीत के बाद यह तय किया गया है कि सेना, राज्य प्रशासन को अन्य सहायता प्रदान करने के अलावा, अपनी चिकित्सा सुविधाओं में नागरिकों का इलाज करने की पेशकश करने पर भी विचार करेगी।

सिंह ने जनरल एमएम नरवणे को कहा कि विभिन्न राज्यों में सेना की इकाइयां कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या से निपटने और राज्यों में जरूरतों को समझने जैसी आवश्यकताओं के लिए राज्य प्रशासन के साथ संपर्क कर सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फैसला लिया गया है कि किसी राज्य में सबसे वरिष्ठ सेना अधिकारी, नागरिकों को इलाज की सुविधा की पेशकश करने और राज्यों की जरूरतों संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, इसके लिए वे राज्यों के मुख्यमंत्री के संपर्क में रहेंगे।

रक्षा मंत्री अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों और तीनों सेनाओं के संपर्क में बने हुए हैं। राजनाथ सिंह का जोर इस बात पर है कि कोरोना महामारी से निपटने में कैसे राज्यों की मदद की जा सकती है।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राज्य में स्थित सैन्य अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोलने का आश्वासन दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को निर्देश दिया है कि लखनऊ में कोविड-19 के मरीजों के लिए वह 250 से 300 बेड वाले दो अस्पतालों का निर्माण करे।

सूत्रों ने बताया कि शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मिशन मोड में इन अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें से हर एक अस्पताल में 250 से 300 बेड होंगे। मालूम हो कि डीआरडीओ ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 250 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया है, हालांकि इसका विस्तार 500 बेड तक जाएगा।

Related Post

Amit Shah honored the brave soldiers of 'Operation Black Forest'

अमित शाह ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के सुरक्षाबलों को किया सम्मानित

Posted by - September 3, 2025 0
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ‘ऑपरेशन ब्लैक फ़ॉरेस्ट’ (Operation Black Forest) को सफलतापूर्वक…
nirmala sitaraman

वित्त मंत्रालय बोला- केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं

Posted by - May 11, 2020 0
नई दिल्ली। सरकार ने आज स्पष्ट किया कि केन्द्रीय कर्मचारियों के वर्तमान वेतन में किसी तरह की कटौती का कोई…

गुजरात के हीरा कारोबारी पर आयकर विभाग का छापा, 500 करोड़ की हेरा-फेरी का हुआ खुलासा

Posted by - September 25, 2021 0
नई दिल्ली। गुजरात के एक हीरा कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। व्यापारी के 23 ठिकानों पर…
LAC पर तनाव घटने से उछला शेयर बाजार

LAC पर तनाव घटने से उछला शेयर बाजार, 519 अंकों की छलांग के साथ सेंसेक्स 35,430 पर बंद

Posted by - June 23, 2020 0
नई दिल्ली। चीन गलवान में पीछे हटने को तैयार हो गया है। सोमवार को हुई दोनों पक्षों की बातचीत सकारात्मक…