Soumya Gurjar

जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर बनीं मिशाल, हर तरफ हो रही है तारीफ

1670 0

जयपुर । राजस्थान के जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar)  ने काम के प्रति समर्पण के भाव की अनोखी मिसाल पेश की है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

बता दें कि सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar)  ने काम के प्रति उनकी जिजीविषा इतनी है कि वह मां बनने से आठ घंटे पहले तक वे जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दफ्तर में अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था पर बैठक करती रहीं। वह सामान्य दिनों की तरह ही पूरे दिन क्षेत्र के कामों में व्यस्त रहीं। सौम्या ने किसी को पता नहीं चलने दिया कि वे प्रसव पीड़ा में हैं। बता दें कि डॉ. सौम्या गुर्जर ने 9:21 बजे नगर निगम में बैठक करते हुए अपनी फोटो शेयर की थी और फिर सुबह 5.14 बजे बेटे को जन्म दिया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की, तो सब लोग हैरान रह गए।

सौम्या ने ट्वीट में लिखा कि वर्क इज वर्शिप! बता दें कि सौम्या देर रात तक निगम ऑफिस में मीटिंग ली, प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रात्रि 12:30 बजे कुकुन हॉस्पिटल में भर्ती हुई और सुबह 5.14 पर परमपिता परमेश्वर की कृपा से पुत्र को जन्म दिया है। मैं और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar)  सोमवार से शुरू कर देंगी काम

खास बात यह है कि सौम्या ने तय किया है कि डिलीवरी के तीन दिन बाद से ही वे निगम के कामकाज की फाइलें देखना शुरू कर देंगी। मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि वे सोमवार से घर पर ही नगर निगम का कामकाज शुरू कर देंगी और दस दिन बाद यानी 22 फरवरी से कार्यालय आकर कामकाज संभालेंगी।

सबके लाभ का चुनावी फार्मूला

बता दें कि सौम्या गुर्जर पहले से एक बेटी की मां हैं। अब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बीच जिस तरह से वे सुबह से शाम तक शहर का दौरा कर रही थीं। उसे देख कर किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही घंटों में सौम्या गुर्जर मां बनने वाली हैं।

बता दें कि किसी भी महिला के लिए मां बनना सबसे खूबसूरत असहसास और सुखद पल होता है। राजस्थान के जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर दूसरी बार मां बनी हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

Related Post

CM Yogi in Tripura

अगले वर्ष रामलला के दर्शन करने आइए, उप्र आपके स्वागत को तैयार रहेगा : योगी

Posted by - February 8, 2023 0
फटीकराय/सूर्यमणि नगर/मजलिशपुर। त्रिपुरा में दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को तीन जनसभाओं में…
RANDEEP SURJEWALA

कांग्रेस का सवाल-साठ हजार करोड़ की राफेल डील में किसे दिए गए करोड़ों के ‘गिफ्ट’?

Posted by - April 5, 2021 0
नई दिल्ली। फ्रांस के पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 2016 में जब भारत और फ्रांस…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर हमला, कहा- ‘कोरोना काल में जनता को भड़काया’

Posted by - October 7, 2021 0
प्रयागराज। कौशांबी के जिला मुख्यालय मंझनपुर में नवनिर्मित बस डिपो में आयोजित पीएम वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के समापन के बाद डिप्टी…
गांगुली

पश्चिम बंगाल को जरुरत पड़ी तो ईडन गार्डन को क्वारंटाइन के लिए देंगे : गांगुली

Posted by - March 25, 2020 0
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि अगर जरुरत पड़ती है। तो वह…