मोदी से मिलेंगी ममता

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी, कई मसलों पर होगी चर्चा

723 0

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के साथ कई मसलों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तल्खी आए दिन देखने को मिलती रही है। इसी बीच बुधवार को ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलने नई दिल्ली आ रही हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात शाम चार बजे के आसपास होगी।

पश्चिम बंगाल राज्य का नाम बदलने के मुद्दे पर भी हो सकती है बात 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली मुलाकात में पश्चिम बंगाल के विकास, वहां की समस्याओं पर बात होगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल राज्य का नाम बदलने के मुद्दे पर भी बात हो सकती है, जो काफी लंबे समय से अटका हुआ है।

घुसपैठ कर रहे पाक बैट कमांडो और आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढ़ेर 

तृणमूल कांग्रेस मांग कर रही है कि पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला हो जाए। बता दे ममता सरकार की ओर से भी इस बात का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है। इसी मसले पर कुछ दिन पहले सुदीप बंदोपाध्याय की अगुवाई में टीएमसी के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं।

ममता बनर्जी मोदी सरकार की हैं मुखर विरोधी

बता दें कि ममता बनर्जी लगातार मोदी सरकार की मुखर विरोधी रही हैं। कई मुद्दों पर उन्होंने खुलकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है, फिर चाहे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे राजीव कुमार का मामला हो या फिर सर्वदलीय बैठक का मसला।

मोदी सरकार के बैंकों के विलय के फैसले पर भी ममता बनर्जी ने खड़े किए थे सवाल

बीते दिनों ममता बनर्जी ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर पीएम मोदी द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा नरेंद्र मोदी जब दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे। तब भी ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं। हालांकि उन्होंने पहले आने की बात कही थी फिर अंतिम समय में इनकार कर दिया था। अभी हाल ही में मोदी सरकार के बैंकों के विलय के फैसले पर भी ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय पर पत्र लिखा था।

Related Post

Priyanka Gandhi in varanasi

रविदास जयंती पर वाराणसी में सियासी जमावड़ा, प्रियंका सहित कई पार्टियों के पहुंचेंगे दिग्गज

Posted by - February 27, 2021 0
वाराणसी। संत रविदास जयंती के मौके पर आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) वाराणसी पहुंचेंगी। यहां…
Asaduddin Owais

बंगाल चुनाव 2021: ममता के गोत्र पर बोले ओवैसी, मेरा क्या जो शांडिल्य या जनेऊधारी नहीं ?

Posted by - March 31, 2021 0
कोलकाता। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के…

बीते एक साल में 66 से घटकर 24% हुई मोदी की लोकप्रियता, बढ़ी प्रियंका एवं ममता की लोकप्रियता

Posted by - August 17, 2021 0
देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई है वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एवं कांग्रेस महासचिव…