सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ममता बनर्जी ने बताया नैतिक जीत

1014 0

नई दिल्ली: cbi बनाम ममता बनर्जी मामले की सुनवाई आज सुनवाई जारी है। इस मामले में  सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को जांच में सहयोग करने और सीबीआई के सामने पेश होने ये भी का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आखिर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने में दिक्कत क्या है?

ये भी पढ़ें :जम्मू में रैली को संबोधित करते हुए PM का कांग्रेस पर बड़ा हमला

आपको बता दें वेणुगोपाल ने सीबीआई की ओर से बहस शुरू की, शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कोलकाता पुलिस ने छेड़छाड़ किए हुए कॉल डेटा रिकॉर्ड मुहैया कराए। कोलकाता पुलिस प्रमुख से जांच के लिए पेश होने को कह सकते हैं और सीबीआई की अवमानना याचिका पर नोटिस जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-फोन पर रैली संबोधित करते हुए बोले योगी, ममता ने नहीं दी हेलीकॉप्टर उतारने की मंजूरी

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी, कोलकाता पुलिस आयुक्त को सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ दायर अवमानना याचिकाओं पर जवाब दायर करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल के प्रमुख सचिव, डीजीपी, कोलकाता पुलिस प्रमुख से 20 फरवरी को अदालत में पेश होने को कह सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की।

Related Post