नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के डोडा में मंगलवा को एक टैक्सी के खाई में गिर गई है। इससे से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jammu and Kashmir: According to SSP Doda, 12 people killed, 3 injured in a road accident near Doda town today afternoon. The accident occurred when a vehicle carrying more than a dozen passengers skidded off the road and fell down Batote -Kishtwar national highway.
— ANI (@ANI) November 12, 2019
बता दें कि डोडा जिले के खिलैनी में मंगलवार को पहाड़ियों से एक टैक्सी करीब दो हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी डोडा के अनुसार, डोडा शहर के पास आज दोपहर में एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, 3 घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल कर गिर गया और बटोटे-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया।
हालांकि बताया जा रहा है कि चार से पांच लोग घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।