परिवार की अहमियत

लॉकडाउन ने छोटे पर्दे कलाकारों को परिवार की अहमियत का कराया अहसास

1100 0

लखनऊ । कोविड-19 की जारी तबाही के बीच देश दुनिया को भविष्य को लेकर चिंतित होना लाजिमी है, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन ने परिवार के सदस्यों को साथ समय गुजारने का मौका तो दिया है। इसके साथ ही परिवार के महत्व को जानने समझने का मौका भी दिया है।

इस लॉकडाउन से आम आदमी से लेकर ,बॉलीवुड, छोटे पर्दे के सितारे भी कोरोना संकट के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों से अछूते नहीं है, लेकिन ज्यादातर का मानना है कि संकट की इस घड़ी में चिंता करने की बजाय भावी योजनायें बनना और परिवार के साथ जिंदगी का लुफ्त उठाना अधिक बेहतर होगा।

बर्थडे पर दबंग सलमान खान ये गिफ्ट लेना चाहती हैं जरीन खान

भाभी जी घर पर हैं व ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के मुख्य किरदार दारोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने, साथ मिलकर खाने और सुकून के पल बिताने से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। लाॅकडाउन के दौरान मुझे इसकी अहमियत का अहसास हुआ है। काफी लंबे समय बाद मैं जीवन की इन छोटी-छोटी खुशियों का आनंद ले रहा हूं, जैसे बेटे के साथ ड्राइंग करना और पत्नी के घरेलू कामकाज में मदद करना। कहने का मतलब है कि जब कभी भी काम अपनी गति पकड़ेगा, तब भी मैं अपने परिवार को भरपूर समय दूंगा।

इनके अलावा टीवी धारावाहिक की दबंग राजेश का रोल कर रही कामना पाठक ने कहा कि दस सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि मैं अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं। घर के अंदर उनके साथ रहते हुए मुझे इस बात का अहसास हुआ है कि नियमित रूप से एक-दूसरे के लिये वक्त निकालना और एक-दूसरे को सपोर्ट करना, सही मायने में परिवार का यही अर्थ है।

Related Post

CM Nayab Saini

हरियाणा कौशल निगम कर्मियों को ‘नायब’ तोहफा, तनख्वाह में 8 फीसदी बढ़ोतरी

Posted by - July 1, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री…
CM Bhajan Lal and CM Mohan Yadav took a dip in Sangam

राजस्थान के सीएम ने कैबिनेट संग संगम में लगाई पावन डुबकी, त्रिवेणी तट पर हुई कैबिनेट बैठक

Posted by - February 8, 2025 0
महाकुम्भ नगर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal Sharma) और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan…
CM Pushkar

सीएम पुष्कर ने ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा सम्मान, हमारा अभिमान’ का किया विमोचन

Posted by - December 28, 2021 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान की स्मारिका ‘हमारे…