सपना चौधरी

जानें सपना चौधरी के किस डांस ने बदल दी उनकी किस्मत

1012 0

एंटरटेनमेंट। बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं । धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है । वो डांस शो करती हैं और इतने मस्ती भरे अंदाज में झूमती हैं कि शो पर मौजूद सैंकड़ों की भीड़ भी उनके साथ झूमने लगती है।

ये भी पढ़ें :-फिल्म भारत : ‘इश्क दी चाशनी’ गाने में सलमान व कटरीना की दिखी शानदार केमिस्ट्री

आपको बता दें यूट्यूब पर उनका गाना तेरी आंख्या का यो काजल 42 करोड़ बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर सपना चौधरी का ये गाना तमाम कीर्त‍िमानों को तोड़ कर टॉप पर बना हुआ है। इतनी बार ना तो सपना चौधरी का कोई दूसरा गाना देखा गया है और ना ही कोई अन्‍य हरियाणवी गाना। इस गाने के आगे बॉलीवुड के कई गाने भी ध्‍वस्‍त हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :-सोशलमीडिया पर नेहा कक्कड़ का वीडियो वायरल, फैंस कर रहे हैं लाइक्‍स और कमेंट्स

जानकारी के मुताबिक सपना की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। सपना चौधरी ने यूं तो डांस शो कई सारे किए लेकिन इनमें एक डांस ऐसा था जिसने उनकी किस्मत बदल दी। इस डांस वीडियो को दो सालों बाद आज भी लोग देखते हैं ।

Related Post

PETA honored

सोनू सूद और श्रद्धा कपूर बने हॉटेस्ट वेजीटेरियन, पेटा ने किया सम्मानित

Posted by - December 18, 2020 0
मुंबई। जानवरों के लिए सराहनीय काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) ने सोनू सूद…