किसानो पर पुष्पवर्षा : जयंत चौधरी का किसानो के लिए नया दांव

731 0

मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। मुजफ्फरनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) रमाशंकर तिवारी के अनुसार, जयंत चौधरी दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से जीआईसी ग्राउंड में महापंचायत के ऊपर पुष्पवर्षा करेंगे।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बाताया कि जंयत चौधरी के निजी सचिव का ई-मेल आया है, जिसमें हमने नागरिक उड्डयन विभाग का अनुमति पत्र मांगा है। बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को मजबूती देने के लिए देशभर के किसान पांच सितंबर यानी रविवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में जुटेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की इस महापंचायत पर सरकार से लेकर विपक्षी दलों तक की नजर है। खास बात यह है कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहली बार एक-साथ मंच पर नजर आएंगे।

विदेशी मुद्रा भंडार: 633 अरब डॉलर के पार पहुंचा, स्वर्ण भंडार मे भी बढ़ोत्तरी

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जीआईसी ग्राउंड में हो रही इस महापंचायत में किसान नेताओं के लिए एक मुख्य मंच बनाया गया है। एसकेएम ने दो टूक कहा है कि मुख्य मंच पर सिर्फ किसान नेताओं को बैठने की जगह दी जाएगी। राजनेताओं को इस मंच पर कोई स्थान नहीं मिलेगा। ऐसे में जयंत चौधरी ने महापंचायत में एंट्री दिखाने के लिए यह दांव खेला है।

Related Post

भाजपा की सरकार होती तो किसानों को सुनती, यह तो मोदी सरकार है जिसे कंपनी चला रही- टिकैत

Posted by - August 9, 2021 0
भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ऐंकर को भारतीय जनता पार्टी वालों की प्रिंसिपल…

समय से अस्तित्व में आएगा गोरखपुर का सैनिक स्कूल, राष्ट्ररक्षा की नर्सरी बनेगा

Posted by - February 4, 2023 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के विशेष प्रयास से गोरखपुर में निर्माणाधीन सैनिक कल्याण समय से…