कश्मीरी हिंदू-सिख समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल न करने पर भड़के BJP सांसद- PM ने ठीक न किया

670 0

केंद्र सरकार की अकसर आलोचना करने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर पीएम मोदी से नाराज हो गए हैं। बीते दिन पीएम ने कश्मीर मुद्दे पर गुपकार गठबंधन में शामिल पार्टियों और अन्य दलों के साथ बैठक की थी जिससे स्वामी नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा- कश्मीरी हिंदू और सिख समुदाय जिन्हें मारा गया, जिनके साथ दुष्कर्म हुआ, जिन्हें कश्मीर छोड़ना पड़ा उनके प्रतिनिधियों को मीटिंग से अलग रखकर पीएम ने गलत किया।

गौरतलब है कि पीएम की को कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक के खिलाफ कश्मीरी पंडित एकजुट हो गए थे। कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि पिछले 30 साल से जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनका तिरस्कार किया और उन्हें इस्तेमाल किया है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब स्वामी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पिछले महीने ही जब भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बहाली की संभावनाओं को बल मिल रहा था, तब स्वामी ने परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था- “कश्मीर पर सरेंडर। गुड बाय PoK। मुझे यकीन है कि मोदी जल्द ही इमरान खान के साथ लंदन में डिनर करेंगे।” इससे कुछ दिन पहले भी स्वामी एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि वे कश्मीरी पंडितों के न्याय के लिए भी जोरदार अभियान चला चुके हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक के खिलाफ कश्मीरी पंडित एकजुट हो गए थे। कश्मीरी पंडितों के संगठन ऑल इंडिया यूथ कश्मीरी समाज के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में इस बैठक के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि पिछले 3 दशकों से जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनका तिरस्कार किया है और उन्हें सियासी मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया है।

Related Post

नितिन गडकरी

पेट्रोल और डीजल के अलावा इन ईंधनों पर चलेगी गाड़ियां : नितिन गडकरी

Posted by - February 7, 2020 0
नई दिल्ली। भारत में जल्द एथेनॉल, मेथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन का प्रयोग ईंधन के रूप में होगा। इससे…
Suresh Khanna

LIVE UP Budget 2021: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पेश क‍िया 5.5 लाख करोड़ का बजट

Posted by - February 22, 2021 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र में भारी भरकम बजट पेश करेगी।…