जेपी नड्डा

जेपी नड्डा का बीजेपी का नया अध्यक्ष बनना तय, 19 फरवरी को होगा चुनाव

949 0

नई दिल्ली। बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली में आगामी 19 फरवरी को होगा। इस बार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना जाना लगभग तय है। ऐसे में उनका पार्टी का 11वां अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। फिलहाल बीजेपी में संगठन के चुनाव चल रहे हैं। बीजेपी के संविधान के मुताबिक 50 फ़ीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है।

19 फरवरी तक बीजेपी के 80 फ़ीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाएंगे पूरे 

माना जा रहा है कि 19 फरवरी तक बीजेपी के 80 फ़ीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे हो जाएंगे। उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। बता दें कि जेपी नड्डा छात्र राजनीति के समय एबीवीपी से जुड़े और संगठनों के विभिन्न पदों पर रहते हुए पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे। उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।

ममता बनर्जी बोलीं- मैंने पीएम मोदी से CAA, NRC और NPR वापस लेने की मांग 

वे 1994 से 1998 तक विधानसभा में पार्टी के नेता भी रहे। इसके बाद वे दुबारा 1998 में फिर विधायक चुने गये। इस बार उन्हें स्वास्थ्य और संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया। 2007 में उन्हें फिर से चुनाव जीतने का अवसर मिला और प्रेम कुमार धूमल की सरकार में उन्हें वन-पर्यावरण, विज्ञान व टेक्नोलॉजी विभाग का मंत्री बनाया था।

2012 में जेपी नड्डा को राज्यसभा का सांसद चुना गया। उन्हें मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान सौंपी गई। राष्ट्रीय राजनीति में जेपी नड्डा साल 2010 में आए, जब तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। इसके बाद में अमित शाह ने उन्हें अपनी टीम में राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। जेपी नड्डा की पहचान मृदुभाषी और संगठन के जानकार नेता के रूप में होती है।

Related Post

सीएम बघेल ने की घोषणा, जशपुर कांड में मृतकों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा

Posted by - October 16, 2021 0
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को बेकाबू कार चालक ने मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों को बेरहमी से कुचल…
13वीं काप

भारत में यह पहली बार 13वीं काप का आयोजन, 130 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे

Posted by - February 16, 2020 0
अहमदाबाद। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत वन्य जीव संरक्षण की दिशा में आयोजित काप-13 सम्मेलन की महात्मा मंदिर में…
Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जानिए ऐसी ग्रामीण महिलाएं जिन्होंने बनाई खुद की पहचान

Posted by - August 15, 2020 0
भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसके ग्रामीण और शहरी वितरण में अंतर बहुत बड़ा है…