जया प्रदा

जैसा बाप वैसा बेटा, अब इस पर हंसू या रोऊं – जया प्रदा

1098 0

रामपुर। भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर आए दिन कोई न कोई विवादित बयान सामने आते ही जा रहे हैं इसी बीच अब्दुल्ला आजम ने विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा बिना भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा का नाम लिए बगैर कहा, ‘अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें :-‘चौकीदार चोर है’ बयान पर सुप्रीम कोर्ट में राहुल ने जताया खेद 

आपको बता दें उनके इस बयान पर जया प्रदा ने पलटवार किया है। जया ने कहा तय नहीं किया जा सकता कि इस पर हंसू या रोऊं। बाप की तरह बेटा निकलेगा इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी। वह तो एक शिक्षित आदमी है। आजम खान कहते हैं कि ‘मैं आम्रपाली हूं’ और आप कहते हैं कि ‘मैं अनारकली हूं,’ क्या आप समाज की महिलाओं को इसी नजरिए से देखते हैं?

ये भी पढ़ें :-अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे लेकिन अनारकली नहीं चाहिए – अब्दुल्ला 

जानकारी के मुताबिक जया प्रदा रामपुर सीट से आजम खान के खिलाफ भाजपा के टिकट पर आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।इससे पहले आजम खान भी जयाप्रदा के बॉलीवुड से जुड़े होने की वजह से उन पर कई बार निशाना साधते आए हैं और उन्हें नाचने-गाने वाली भी बोल चुके हैं।

Related Post

Navdeep Rinwa

मतदाता सूची को मतदेय स्थल के अनुरूप बनाते हुए एक माह के भीतर त्रुटि रहित बनाया जाए: नवदीप रिणवा

Posted by - September 5, 2025 0
लखनऊ/अयोध्याः मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Navdeep Rinwa) ने अयोध्या जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को…