Gold

सोने और चांदी खरीदना हुआ आसान, कीमतों में आई गिरावट

394 0

नई दिल्ली: सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में मंगलवार को गिरावट आई है। दिल्ली (Delhi) में 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत आज 205 रुपये गिरकर 50,733 पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 50,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी (Silver) की कीमत आज 964 रुपये गिरकर 61,555 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि 24 कैरेट सोने का स्पॉट प्राइस दिल्ली में 205 रुपये गिर गया, क्योंकि COMEX गोल्ड प्राइस में रात के दौरान गिरावट आई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज थोड़ा बढ़कर 1,844 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी थोड़ा का गिरकर 22.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रही थी। तपन पटेल ने बताया कि डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में मजबूती के चलते सोने को बढ़ता हुआ देखा जा रहा है।

होम और कार लोन होगा महंगा, इस बैंक ने ब्याज दर फिर बढ़ाई

मिस्ड कॉल देकर

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

महंगा होगा होम और कार लोन, इस बैंक ने फिर बढ़ाई ब्याज दर

Related Post

‘मै ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं, सीधे सर फोड़ देना’ , कहने वाले एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं

Posted by - August 29, 2021 0
हरियाणा के करनाल में भाजपा की बैठक का विरोध करने के लिए जुटे किसानों पर हुए लाठी चार्ज से जुड़ा…