मुंबई। टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) के जज हिमेश रेशमिया शो के दौरान फूट-फूट कर रोए हैं। इस शो के दौरान एक गाना सुनने के बाद वह अचानक से भावुक हो गए। आमतौर पर हिमेश रेशमिया को भावुक न होने के लिए जाना जाता है। अर्से तक हिमेश रेशमिया अपनी छवि ऐसी बनाकर रखी थी कि वह गाना सुनने के बाद अगर उठ जाएं तो भी बड़ी बात होती थी, लेकिन हाल के दिनों में हिमेश कई बार कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर वह उठते हैं और उनके साथ जाकर गाने भी लगते हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उन्होंने बाकी जजेज की तरह रोने लगे।
https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/216063469578010/?t=0
Indian Idol 11 शो का 23 फरवरी को है फिनाले
बता दें कि इस शो में नेहा कक्कड़ को रोने के लिए कई बार ट्रोल किया जाता है। उनके साथ इंडियन आइडल के सीजन में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी भी रोना शुरू कर चुके हैं। उन्होंने अक्सर सनी हिन्दुस्तानी के गाने के बाद रोया है, लेकिन अब इस कड़ी में हिमेश रेशमिया भी शामिल हो गए हैं।
रानू मंडल का गाया गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ सुन रोए हिमेश
Indian Idol 11 असल में बहुत जल्द खत्म होने वाला है। 23 फरवरी को शो का फिनाले है। फिनाले से पहले इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें शो के जज हिमेश रेशमिया बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रहे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक अनकोना मुखर्जी हिमेश द्वारा कंपोज किया हुआ गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ पर परफॉर्म करती हैं, जिसे सुन कर काफी भावुक गए। हिमेश फूट-फूट कर रोने लगते हैं। हिमेश को इतना रोता हुआ देख शो में को जज विशाल ददलानी और और नेहा कक्कड़ तुरंत खड़े होकर हिमेश को सहारा देते हैं।
https://www.facebook.com/2267735313478043/videos/2398417743761833/?t=1
असल में यह वीडियो ग्रांड फिनाले का है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट एक साथ खड़े हैं
असल में यह वीडियो ग्रांड फिनाले का है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट एक साथ खड़े रहते हैं और अचानक एक कंटेस्टेंट हिमेश का गाना शुरू कर देती हैं। असल में इस गाने को इंटरनेट की सनसनी रानू मंडल ने गाया था। रानू मंडल पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं। वहां एक शख्स ने उनका गाना इंटरनेट पर डाला। इसके बाद हिमेश ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। जब इंडियन आइडल में यह गाना गया तो हिमेश खुद को रोक नहीं सके।
इंडियन आइडल 11 की बात करें तो टॉप-5 कंटेस्टेंट्स
इंडियन आइडल 11 की बात करें तो टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में भटिंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, कोलकाता के अद्रिज घोष और अनकोना मुखर्जी, अमृतसर के रिधम कल्याण ने जगह बनाई है। अब फिनाले में इसमें से कोई एक जीतेगा।

