सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

IND vs NZ Women’s T20 : न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

793 0

नई दिल्ली। महिला वर्ल्ड टी-20 में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर हराकर भारतीय महिलाओं ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुरुआती दोनों मैच में मजबूत मेजबान ऑस्ट्रेलियाई और बांग्लादेशी टीम को पटखनी देने के बाद अब भारत ने न्यूजीलैंड को हराया है। अब 29 मार्च को भारत को आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

विश्व कप में भारत की लगातार तीसरी जीत थी और अब यह टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई

आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 5, मैच टाई करने के लिए 4 रन की दरकार थी, लेकिन शिखा पांडेय ने एक जबरदस्त आउट साइड ऑफ स्टंप पर डाली यॉर्कर से मैच अपनी टीम को तीन रन से दिलाया। यह विश्व कप में भारत की लगातार तीसरी जीत थी और अब यह टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई है।

फैशन टूर पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा, क्या आपने देखा इनका बेहद बोल्ड लुक?

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 134 रन बनाए थे। भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारत ने अपना पहला विकेट 17 रन पर गंवा दिया। मांधना 11 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन शेफाली वर्मा ने पारी की कमान संभाली और ताबड़तोड़ अंदाज में 46 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। शेफाली का साथ तानिया भाटिया ने दिया और दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई। तानिया ने 23 रन बनाए। आखिरी में शिखा और राधा यादव ने 16 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। न्यूजीलैंड की ओर से मेयर ने दो और एसी केरर ने दो विकेट चटकाए।

Related Post

PM MODI

PM मोदी करेंगे 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार

Posted by - April 2, 2021 0
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज काफी व्यस्त रहने वाले हैं।आज वे केरल और तमिलनाडु में कई रैलियों…
CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Posted by - January 19, 2025 0
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने रविवार सुबह महाकुम्भ (Maha Kumbh) में त्रिवेणी संगम में स्नान…