CM Dhami

वन जीवन का महत्वपूर्ण अंग: सीएम धामी

124 0

देहरादून। वन जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इनकी सुरक्षा हम सबका नैतिक दायित्व है। शनिवार को मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि अधिवेशन से राज्य के विकास के साथ वन संरक्षण, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर समाधान का मार्ग भी निकलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने यह बात मंथन सभागार, देहरादून में भारतीय वन सेवा संघ, उत्तराखंड के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए कही। उन्होंने इस अधिवेशन से राज्य के विकास के साथ वन संरक्षण, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर समाधान का मार्ग भी निकलेगा जो प्रदेश के लिए हितकारी सिद्ध होगा।

सीएम धामी ने मां डाट काली मंदिर में किया पूजन

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने एक नई संस्कृति बनाने, सरलीकरण के साथ एक रोड मैप बनाने में भी जोर दिया। अधिवेशन में वानिकी क्षेत्र के माध्यम से आजीविका सृजन, ईको फ्रेंडली टूरिज्म, जड़ी बूटी उत्पादन, मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने, बन्दरों, जंगली जानवरों व वन अग्नि से होने वाले नुकसान को रोकने, वन संरक्षण, पौधरोपण, नवाचार आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा व मंथन किया गया।

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल और वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post

अब्दुल्ला आजम खान

अब्दुल्ला आजम खान को बड़ा झटका, SC का हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे से इनकार

Posted by - January 17, 2020 0
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से…